Ather के सबसे पावरफुल इ-स्कूटर को अब आप भी केवल ₹20,000 की डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं घर

मत्र ₹2,730 रुपए की EMI पे घर लाए Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में Ather Energy एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है । Ather Energy की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आधुनिक फीचर और अच्छी परफॉरमेंस के लिए ग्राहकों और इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों दवारा पसंद किया जाता है । Ather Energy इस वक्त भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर में गिनी जाती है। इस कंपनी की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते बहुत चर्चा में है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 126 km से लेके 161 Km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार मिल जाती है।
  • Ather 450X 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फंक्शनल और एस्थेटिक डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन साथ लाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की झलक देखने को मिलती है। 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है । ये एयरोडायनामिक बॉडी न केवल आकर्षक लुक देती है बल्कि ड्रैग को कम कर परफॉरमेंस को बढ़ाती है। Ather ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट दी है जो 450X आधुनिक दिखाती है।

Ather की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो डैशबोर्ड के अंदर दिया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करता है । 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कॉस्मिक ब्लैक, लूनर ग्रे और ट्रू रेड रंग के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसके कारण इसमें म्यूजिक, कॉल और गूगल मैप नेविगेशन जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। Ather 450X का प्रो वैरिएंट व्हाट्सप्प ऑन डैशबोर्ड, लाइव लोकेशन शेयरिंग और पिंग माय स्कूटर जैसे फीचर के साथ आता है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X में परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 126 km की अच्छी रेंज के साथ आती है जो इसे 2.9 kWh की बैटरी से मिलती है। 450X में एक और विकल्प देखने को मिल जाता है जो 3.7 kWh की बैटरी इस्तेमाल करता है और 161 km की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है। Ather की ये स्कूटर 6.4 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल करती है जो 450X में 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है ।

बैटरी क्षमता (kWh)रेंज (km)टॉप स्पीड (km/h)इलेक्ट्रिक मोटर की पीक पावर (kW)पीक टार्क (Nm)
2.9 kWh126 km90 km/h6.4 kW26 Nm
3.7 kWh161 km90 km/h6.4 kW26 Nm

क्या है कीमत ?

Ather 450X भारत के अंदर पांच राइड मोड के साथ आती है : स्मार्ट इको, राइड, इको, स्पोर्ट और व्रैप। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल या 30000 km में जो पहले आजाए उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है । 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.47 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
450X 2.9 kWh₹1,46,999₹20,000₹2,730
450X 3.7 kWh₹1,56,999₹20,000₹2,914
450X 2.9 kWh Pro Pack₹1,63,999₹25,000₹2,983
450X 3.7 kWh Pro Pack₹1,76,999₹30,000₹3,102

यह भी देखिए: अब ₹10.52 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी Kia की 7-सीटर लक्ज़री गाडी – मिलेंगे सनरूफ जैसे सभी फीचर

Leave a Comment