अब ₹10.52 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी Kia की 7-सीटर लक्ज़री गाडी – मिलेंगे सनरूफ जैसे सभी फीचर

Kia Carens में मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर और 158bhp की तगड़ी पावर

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में MUVs की लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है। ग्राहकों का MUVs के प्रति ये आकर्षण का कारण MUVs की प्रक्टिकलिटी है। आधुनिक और अच्छी MUVs की डिमांड को पूरा करते हुए किआ ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी Carens को लांच किया था। ये कार आकर्षक व् आधुनिक डिज़ाइन के साथ आते हुए अच्छी फंक्शनलिटी व् प्रक्टिकलिटी साथ लाती है। अगर आप एक अच्छी फॅमिली कार की तलाश में है जो 6 से 7 लोगो को आरामदायक राइड का अनुभव देते हुए सफर करा सके तो Carens आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • किआ Carens भारत में तीन इंजन के विकल्पों में आती है।
  • Carens में 216 लीटर की बूट स्पेस दी गई है।
  • ये कार छे सीटर और सात सीटर के विकल्प में आती है।

आकर्षक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन

किआ Carens
किआ Carens

किआ कंपनी की Carens आकर्षक और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ आती है। Carens के लिए किआ ने कंटेम्पररी और स्पोर्टी बॉडी का इस्तेमाल किया है। ये कार एस्थेटिक और यूटिलिटी दोनों की छह रखे वाले ग्राहकों को आकर्षित करती है। किआ ने इस कार में अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी है। Carens स्लीक LED हेडलाइट और DRLs के साथ आती है। ये LED लाइटिंग इस कार को न केवल अच्छी दृश्यता देते है बल्कि सेफ्टी को भी बढ़ाते है।

किआ Carens भारत के अंदर 7 सीटर और 6 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिल जाती है। इस कार के केबिन में अच्छा लेगरूम और हेडरूम दिया गया है। किआ ने अपनी इस MUV को आठ मोनोटोन रंगो के विकल्पो में लांच किया है । Carens के अंदर ड्यूल 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है। ये कार एयर पियोरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर के साथ आती है ।

तीन इंजन के विकल्प

किआ Carens
किआ Carens

किआ Carens को भारत के अंदर तीन पावरफुल इंजन के विकल्पो के साथ लांच किया गया है। जिसमे से पहला विकल्प 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। इस इंजन के कारण Carens में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । डीजल पॉवरट्रेन की चाह रखने वालो के लिए किआ Carens 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी देती है। इस विकल्प में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन115 PS144 Nm
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन160 PS253 Nm
1.5 लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm

क्या है कीमत ?

किआ Carens भारतीय MUV मार्किट में एक आकर्षक और लोकप्रिय कार है। इस कार में छे एयर बैग, आल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC और TPMS जैसे कई सेफ्टी फीचर दिए गए है। Carens भारत में मारुती सुजुकी Ertiga, टोयोटा Rumion और मारुती XL6 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है । Carens की कीमत मत्र ₹10.52 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है । इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Carens Premium₹10.52 लाख₹1,05,000₹19,523
Carens Premium Opt₹11.16 लाख₹1,10,000₹20,507
Carens Premium iMT₹12.00 लाख₹1,15,000₹21,716
Carens Prestige₹12.00 लाख₹1,15,000₹21,716
Carens Gravity₹12.10 लाख₹1,20,000₹21,853
Carens Prestige Opt₹12.10 लाख₹1,20,000₹21,853
Carens Prestige Opt 6 STR₹12.10 लाख₹1,20,000₹21,853
Carens Premium Opt iMT₹12.56 लाख₹1,25,000₹22,462
Carens Premium Diesel iMT₹12.65 लाख₹1,25,000₹22,586
Carens Premium Diesel₹12.67 लाख₹1,25,000₹22,606
Carens Premium Opt Diesel₹13.06 लाख₹1,30,000₹23,256
Carens Gravity iMT₹13.50 लाख₹1,35,000₹23,891
Carens Prestige iMT₹13.62 लाख₹1,40,000₹24,031
Carens Prestige Diesel iMT₹13.95 लाख₹1,45,000₹24,346
Carens Gravity Diesel₹14.00 लाख₹1,50,000₹24,406
Carens Prestige Diesel₹14.15 लाख₹1,50,000₹24,531
Carens Prestige Plus iMT₹15.10 लाख₹1,55,000₹25,408
Carens Prestige Plus Diesel iMT₹15.45 लाख₹1,60,000₹25,650
Carens Prestige Plus Diesel₹15.60 लाख₹1,60,000₹25,724
Carens Prestige Plus DCT₹15.85 लाख₹1,65,000₹25,992
Carens Prestige Plus Opt DCT₹16.31 लाख₹1,70,000₹26,472
Carens Luxury iMT₹16.72 लाख₹1,75,000₹26,891
Carens Prestige Plus Opt Diesel AT₹16.81 लाख₹1,80,000₹26,949
Carens Luxury Opt DCT₹17.15 लाख₹1,85,000₹27,235
Carens Luxury Diesel₹17.25 लाख₹1,90,000₹27,301
Carens Luxury Diesel iMT₹17.27 लाख₹1,90,000₹27,316
Carens Luxury Plus iMT 6 STR₹17.77 लाख₹1,95,000₹27,775
Carens Luxury Plus iMT₹17.82 लाख₹2,00,000₹27,801
Carens Luxury Opt Diesel AT₹17.85 लाख₹2,00,000₹27,827
Carens Luxury Plus 6 STR Diesel₹18.17 लाख₹2,05,000₹28,185
Carens Luxury Plus Diesel₹18.35 लाख₹2,10,000₹28,265
Carens Luxury Plus Diesel iMT₹18.37 लाख₹2,10,000₹28,281
Carens Luxury Plus Diesel iMT 6 STR₹18.37 लाख₹2,10,000₹28,281
Carens Luxury Plus DCT 6 STR₹18.67 लाख₹2,15,000₹28,487
Carens Luxury Plus DCT₹18.94 लाख₹2,20,000₹28,608
Carens Luxury Plus Diesel AT 6 STR₹19.22 लाख₹2,25,000₹28,818
Carens Luxury Plus Diesel AT₹19.29 लाख₹2,25,000₹28,858
Carens X-Line DCT₹19.44 लाख₹2,30,000₹28,940
Carens X-Line DCT 6 STR₹19.44 लाख₹2,30,000₹28,940
Carens X-Line Diesel AT 6 STR₹19.94 लाख₹2,35,000₹29,212

यह भी देखिए: 502km रेंज के साथ जल्द लांच होगी BYD की नई लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV? क्या रहेगी कीमत

Leave a Comment