Honda का नया Activa 125 स्कूटर हुआ लांच, अब मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर जो देंगे आपको चौंका

नए 2025 हौंडा एक्टिवा 125 को मिले नए कलर, डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

हौंडा भारत की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम स्कूटर मिल जाते हैं। हौंडा सबसे पहले अपनी एक्टिवा के लिए मशहूर है जो की देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इस स्कूटर को कंपनी ने हल ही में इलेक्ट्रिक अवतार में भी लांच किया था जिसकी काफी ज्यादा चर्चा भी हुई थी। अब ब्रांड ने एक्टिवा के ICE मॉडल के 125cc वैरिएंट का नया मॉडल लांच कर दिया है जिसमे इसे काफी सारे बदलाव व नया डिज़ाइन मिला। अब हौंडा का नया एक्टिवा 125 OBD2B-कॉम्पलिएंट, ज्यादा फीचर और नए कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा।

  • कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच किया DLX और H-Smart।
  • अब हौंडा का नया एक्टिवा 125 स्कूटर है अब OBD2B-कॉम्पलिएंट।
  • इस स्कूटर में मिलेंगे दो वैरिएंट DLX और H-Smart जिनकी शुरुवाती कीमत है ₹94,442 रुपए एक्स-शोरूम।

हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने नए एक्टिवा 125 फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹94,442 रुपए। इस स्कूटर को काफी सारे नए अपडेट मिले जिनमे शामिल हैं नए कलर ऑप्शन, नया पॉवरट्रेन, व और भी बोहोत कुछ।

इस नए एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको मिलता है वही 123.92cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो अब OBD2B कॉम्पलिएंट है। ये इंजन निकालता है 6.20kW की पावर और 10.5NM का टार्क जिसके साथ ये एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देता है। साथ ही इस इंजन में अब आपको मिलता है आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फीचर जो आपके पेट्रोल व माइलेज बढ़ाने में काफी मदत करेगा।

Honda Activa 125
Honda Activa 125

नए हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको मिलते हैं अब ज्यादा आधुनिक फीचर और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी। इस नए एक्टिवा 125 में अब आपको मिलेगी एक प्रीमियम 4.2-इंच की TFT डिस्प्ले जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है। ये स्क्रीन अब स्कूटर को हौंडा के RoadSync एप्लीकेशन के साथ भी जोड़ती है जिसके साथ आपको इस स्कूटर में अब नेविगेशन, कॉल/मैसेज अपडेट जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। साथ ही इस स्कूटर में अब आपको मिलती है USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जो काफी सहूलियत देगा।

इस नए हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको अब मिलेंगे छे नए कलर ऑप्शन जिनमे शामिल हैं पर्ल इग्नेओस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साईरन ब्लू, रिबेल रेड मैटेलिक और पर्ल प्रेसियस वाइट। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच किया DLX और H-Smart। इसके बेस मॉडल DLX की कीमत है ₹94,442 रुपए और टॉप वैरिएंट H-Smart आपको मिलेगा ₹97,146 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। ये अब एक काफी प्रीमियम स्कूटर बन चूका है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।

यह भी देखिए:

Leave a Comment