अब मात्र ₹10,000 की आसान किस्तों पर खरीदें Maruti Celerio गाडी, जानिए पूरा EMI प्लान

Maruti Celerio

Maruti Suzuki, सुजुकी मोटर कारपोरेशन की एक सब्सिडियरी, भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है। Maruti Suzuki की कार कॉम्पैक्ट मॉडल से लेकर SUVs तक हैं। इनमें से एक मशहूर कार है Maruti Celerio, जो छोटी हैचबैक है और 2014 में लांच हुई थी। इसके नए वर्शन में काफी इम्प्रूवमेंट किये गए हैं। Celerio अपनी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है, जो इसे सिटी ड्राइवर और फर्स्ट-टाइम खरीदारों के लिए आइडियल बनाता है।

मिलेगा प्रीमियम डिज़ाइन व बढ़िया फीचर

Maruti Celerio
Maruti Celerio

Maruti Celerio का डिज़ाइन मॉडर्न और स्टाइलिश दिया गया है। इस गाडी में जेंटल कर्वे और कंटेम्पररी लुक दिया गया है जो सबका ध्यान खींचता है। इस गाडी के फ्रंट में क्रोम ग्रिल्ल और एक्सप्रेसिव हेडलैंप हैं जो स्टाइलिश लुक देते हैं। कॉम्पैक्ट शेप और एयरोडायनामिक लाइन फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को और बेहतर बनाती हैं। रियर में यूनिक ड्रॉपलेट-स्टाइल टेल लैंप दिया गया हैं जो डिज़ाइन को और ख़ास बनाते हैं और विजिबिलिटी को भी इम्प्रूव करते हैं।

Maruti Celerio में काफी अचे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट, सेफ्टी, और एंटरटेनमेंट के लिए हैं। इस गाडी में ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, हाइट-अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और पावर विंडो दिए गए हैं जो ड्राइविंग को आसान बनाते हैं। इस गाडी का 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टफोन और नेविगेशन इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS विथ EBD, और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है जो इम्पैक्ट को अब्सॉर्ब करता है और सेफ्टी बढ़ाता है। 

मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व तगड़ी माइलेज

Maruti Celerio
Maruti Celerio

Maruti Celerio में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 5500 rpm पे 67 bhp की पीक पावर और 3500 rpm पे 89 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। यह कार आटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन और मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों के विकल्प के साथ आती है। Celerio में आपको 25.24 kmpl से लेके 26.68 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है

जानिए कीमत व EMI प्लान

Maruti Celerio भारत के अँदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच की गई है। इस कार को मारुती ने अपनी अन्य गाड़ियों के जैसे ही बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अँदर मत्र ₹4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए मारुती सुजुकी ने कुछ नए EMI है।

वेरिएंट्सएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Celerio Dream Edition₹4,99,000₹99,800₹10,665
Celerio LXI₹5,37,000₹1,07,400₹11,477
Celerio VXI₹5,83,000₹1,16,600₹12,420
Celerio ZXI₹6,12,000₹1,22,400₹13,047
Celerio VXI AMT₹6,29,000₹1,25,800₹13,435
Celerio ZXI AMT₹6,57,000₹1,31,400₹14,027
Celerio ZXI Plus₹6,59,000₹1,31,800₹14,057
Celerio VXI CNG₹6,74,000₹1,34,800₹14,422
Celerio ZXI Plus AMT₹7,04,000₹1,40,800₹15,275

यह भी देखिए: इस दिन लांच होगी भारत की सबसे पावरफुल SUV, देगी Tata Curvv और Hyundai Creta को टक्कर

Leave a comment