सिर्फ ₹96,000 की शुरूआती कीमत पर भारत में लांच हुई Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे बढ़िया फीचर

Vida, जो एक नया ब्रांड है भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में। यह कंपनी अपने इनोवेटिव डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल मोबिलिटी पर फोकस करती है जिसके चलते यह काफी बढ़िया गाड़िया बनाती हैं। Vida का V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर उनका फ्लैगशिप मॉडल है जो स्टाइल, परफॉरमेंस और कन्वेनैंस का अच्छा कॉम्बिनेशन देती है। तो चलिए जानते है की Vida के V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें क्या-क्या फीचर दिए गए है।

  • 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिलेंगे बढ़िया फीचर।
  • यह स्कूटर मिलेगी सिर्फ ₹96,000 की शुरूआती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और दमदार फीचर

Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलता है। यह स्कूटर आजकल के ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है साथ ही इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस स्कूटर की बॉडी स्लीक और स्टाइलिश देखने को मिलती है। यह स्कूटर हवा के रेजिस्टेंस को कम करती है जिससे चलाने में आसानी हो। यह स्कूटर ब्राइट और आकर्षित कलर में मिलता है जो यंग लोगों को अपने स्टाइलिश और प्रैक्टिकल ट्रांसपोर्ट का विकल्प देकर अपनी तरफ खींचती है।

फीचर की बात अगर करे तो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। इसमें 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमे स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी और नेविगेशन का फीचर देखने को मिलता है। इससे राइडर को हमेशा ज़रूरी जानकारियाँ मिलती रहती है और वो कनेक्टेड रहते हैं। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल और कीयलेस एंट्री जैस फीचर भी दिए गए हैं जो इस स्कूटर को रोज़ाना इस्तमाल करने के लिए और भी आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Vida की V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vida V2 इलेक्ट्रिक-स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है जो शहर के सफर के लिए काफी सूटेबल है। एंट्री-लेवल वैरिएंट Vida V2 Lite, 2.2 kWh बैटरी से चलती है जो की 69 km/h तक की टॉप स्पीड और एक चार्ज पर 64 km तक की दूरी तय कर सकती है। यह स्कूटर ख़ास उन लोगों के लिए बढ़िया है जो छोटे डिस्टेंस पर रोज़ाना कम्यूट करते हैं। दूसरे प्लस वैरिएंट में 3.44 kWh बैटरी देखने को मिलती है जो 100 km की रेंज और 85 km/h की टॉप स्पीड देती है। और साथ ही फ्लैगशिप प्रो वैरिएंट में सबसे अच्छी स्पेसिफिकेशन दी गयी हैं जिसमे 3.94 kWh बैटरी देखने को मिलती है जो 114 km की रेंज और 90 km/h की स्पीड ऑफर करती है।

बैटरी क्षमतारेंज टॉप स्पीड
2.2 kWh64 km69 km/h
3.44 kWh100 km85 km/h
3.94 kWh114 km90 km/h

जानिए क्या है कीमत

Vida V2 इलेक्ट्रिक-स्कूटर की कीमत इस तरह से रखी गयी है की यह ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सके और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सके। अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो Lite वैरिएंट की कीमत ₹96,000 है जबकि प्लस और प्रो वैरिएंट की कीमत ₹1,15,000 और ₹1,35,000 है यह सब एक्स-शोरूम कीमत हैं। इस कीमत की रेंज से खरीदार अपने बजट और ज़रुरत के हिसाब से सबसे अच्छा वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं जिससे Vida रेंज और भी मशहूर हो जाती है।

Leave a Comment