टॉप 5 गाड़िया जो सबसे अच्छी NCAP रेटिंग के साथ आती है
भारत के गाड़ियों के मार्किट में जैसे-जैसे सुधार हो रहा है वैसे-वैसे सेफ्टी फीचर लोगों के लिए बहुत ज़रूरी बन गए हैं। ग्लोबल नई कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) एक ऐसी आर्गेनाइजेशन है जो गाड़ियों की सेफ्टी को चेक करती है और बताती है की कोई कार एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को कितनी सुरक्षा दे सकती है। इसके साथ ही भारत में कुछ कार अपनी बेहतरीन सेफ्टी के लिए मशहूर हुई हैं और क्रैश टेस्ट में टॉप रेटिंग पर आयी हैं। आईये उन टॉप 5 कार के बारे में जानते हैं जो सेफ्टी में सबसे आगे हैं और देखें की उनमें कौनसे ख़ास सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
1. टाटा Harrier और टाटा Safari
टाटा Harrier और Safari को ग्लोबल NCAP ने सितम्बर 2024 में टेस्ट किया और दोनों SUVs ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। यह दोनों पहली भारतीय SUVs हैं जिन्होंने GNCAP का अवार्ड जीता है। यह अवार्ड उन व्हीकल को दिया जाता है जो अपनी सेफ्टी परफॉरमेंस में सबसे बेहतरीन होते हैं और पैसेंजर की सुरक्षा को महत्त्व देते हैं। Harrier और Safari में कुछ ख़ास प्रीमियम सेफ्टी फीचर देखने को मिलते है जैसे की 6-एयरबैग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग (AEB) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन। इन फीचर की वजह से यह दोनों SUVs न सिर्फ सेफ हैं बल्कि पैसेंजर के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक राइड भी पुष्टि करती हैं।
2. टाटा Nexon
टाटा Nexon पहली भारतीय कार है जो ग्लोबल NCAP के नए और ज़्यादा स्ट्रिक्ट सेफ्टी रूल के अंडर टेस्ट हुई। फिर भी इसने सबको इम्प्रेस किया और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। ग्लोबल NCAP के पिछले 10 सालों के सेफ्टी प्रोग्राम के मुताबिक टाटा Nexon Harrier और Safari के बाद दूसरी सबसे सुरक्षित भारतीय कार बानी है। इस कार में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर जैसे 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX एंकर दिए गए हैं जो इसे एक सुरक्षित और रिलाएबल कार बनाते हैं। Nexon की सेफ्टी और क्वालिटी दोनों ही एक मिसाल हैं जो इसे अपने सेगमेंट में एक टॉप का विकल्प बनाते है।
3. हुंडई Verna
हुंडई Verna सेडान पहली हुंडई कार है भारत में जो ग्लोबल NCAP के अंडर हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर पाई। इस कार में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जैसे 6-एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), रियर ISOFIX माउंट और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर। यह सारे फीचर मिल के राइड को सुरक्षित और आरामदायक बनाते है। यह सेडान अपनी सेफ्टी, कम्फर्ट और फीचर के वजह से लोगों में काफी मशहूर हैं। यह कार एक सुरक्षित और रिलाएबल विकल्प बनती हैं जो रोज़ाना इस्तेमाल के लिए भी बढ़िया हैं और फॅमिली के लिए भी सुरक्षित विकल्प प्रदान करती हैं।
4. Volkswagen Virtus / Skoda Slavia
Volkswagen Virtus और Skoda Slavia दोनों ने ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह कार यूरोपियन इंजीनियरिंग की अच्छी मिसाल हैं ख़ास तौर पर सेफ्टी और क्रैश परफॉरमेंस में। दोनों कार ने एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में अच्छे स्कोर दिए हैं जो यह बताता है की यह कार अलग-अलग तरह के क्रैश में पैसेंजर को अच्छी तरह से बचाव कर सकती हैं।
5. मारुती सुजुकी Dzire
मारुती सुजुकी Dzire अपनी छोटी साइज और अच्छी माइलेज के लिए काफी मशहूर है लेकिन अब यह अपनी सेफ्टी रेटिंग के लिए भी चर्चा में है। नई लांच हुई Dzire ने ग्लोबल NCAP के टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। यह उसकी पैसेंजर प्रोटेक्शन को दिखता है जो अपने छोटे साइज और सिटी-फ्रेंडली डिज़ाइन के बावजूद भी काफी मजबूत है। इसमें सेफ्टी के लिए कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर देखने को मिलते है जो राइड को सुरक्षित और आरामदायक बनाते है।