सबसे पहले जानिए नई Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

हौंडा की नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लांच

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त सभी स्कूटर उत्साही और ग्राहक हौंडा कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके बहुत उत्सुक है। हौंडा ने भारत के अंदर अपनी नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हौंडा Activa e के साथ लांच किया है। QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली ट्रांसपोरशन का एक बहुत अच्छा विकल्प बनके सामने आई है। इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। चलिए जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

  • हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 50 kmph की टॉप स्पीड।
  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 km की रेंज के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हौंडा की नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक और फंक्शनल डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। हौंडा ने QC1 की बॉडी में स्मूथ लाइन दी है जो इस स्कूटर को आधुनिक दिखाती है। QC1 में फ्रंट माउंटेड LED हेडलैंप दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलाइट लाइट, DRLs और टेल लाइट का इस्तेमाल कर अच्छी दृश्यता देती ही। साथ ही ये स्कूटर 26 लीटर की अच्छी अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है।

हौंडा की QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते वक्त एर्गोनॉमिक का पूरा ध्यान रखा गया है। आरामदायक राइड के लिए ये स्कूटर फ्लैट फ्लोरबोर्ड के साथ आती है । इस स्कूटर में 1826 mm की लम्बाई, 701 mm की चौड़ाई और 1129 m की ऊँची देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 169 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। भारत के अंदर QC1 को पांच आकर्षक रंगो के विकल्पो में लांच किया गया है : पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मेट फोग्ग्य सिल्वर मैटेलिक, पर्ल इग्नेओस ब्लैक, पर्ल मिस्टी वाइट और पर्ल शैलो ब्लू।

50 kmph की टॉप स्पीड और 80 km की रेंज

हौंडा की QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये मोटर 1.8 kW की पीक पावर और 77 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में 50 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये स्कूटर मत्र 9.4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में 1.5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो इस स्कूटर को 80 km की रेंज देदेती है।

फ़ीचरविवरण
मोटर प्रकारहब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पीक पावर1.8 kW
पीक टॉर्क77 Nm
टॉप स्पीड50 kmph
एक्सीलरेशन0 से 40 kmph मात्र 9.4 सेकंड में
बैटरी क्षमता1.5 kWh
रेंज80 km

क्या है कीमत ?

हौंडा की नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में TVS iQube, Ola S1, बजाज चेतक और Ather 450S जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरो से मुकाबला करती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा हौंडा कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

कीमत (ऑन-रोड)₹1,01,896
डाउन पेमेंट₹15,000
किस्त₹3,065
इंटरेस्ट9%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: ₹7.89 लाख रुपए की कीमत पर मिलेगी Skoda की शानदार SUV, मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी

Leave a Comment