हौंडा की नई नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त हौंडा कंपनी बहुत चर्चा में है। हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को इनकी टू व्हीलरो की अच्छी रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत में इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई CB650R मोटरसाइकिल को लांच किया है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी राइड की छह रखने वाले उत्साहियों के लिए बनाई गई है। चलिए जानते है की क्यों है हौंडा CB650R मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।
- Honda की नई CB650R में 649 cc का इंजन दिया गया है।
- ये मोटरसाइकिल 5 इंच की TFT स्क्रीन के साथ आती है।
स्पोर्टी डिज़ाइन और फीचर

हौंडा की नई CB650R मोटरसाइकिल में नियो स्पोर्ट्स कैफ़े डिज़ाइन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो एस्थेटिक और कंटेम्पररी एलिमेंट्स का कॉम्बिनेशन साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक दिया गया है। हौंडा CB650R मोटरसाइकिल मिनिमलिस्ट टेल सेक्शन और गोल LED हेडलाइट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में हौंडा ने एक्सपोज्ड स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो न केवल इस मोटरसाइकिल को विसुअल अपील देता है पर साथ ही इसको हल्का भी बनाता है।
Honda की CB650R मोटरसाइकिल आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में रियर सेट फुटपेग दिए गए है। ये मोटरसाइकिल रिलैक्स्ड हैंडलबार पोजीशन के साथ आती है जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को लम्बी राइड में इस्तेमाल करने पर भी थकान का अनुभव नहीं होगा। हौंडा CB650R में इस कंपनी का हाई क्वालिटी और फिनिश के प्रति कमिटमेंट साफ़ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

हौंडा ने अपनी नई CB650R मोटरसाइकिल में पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए 649 cc का इन लाइन चार सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन CB650R मोटरसाइकिल में 95.17 PS की पावर 12000 rpm पे और 63 Nm का पीक टार्क 9,500 rpm पे पैदा करता है। हौंडा की ये मोटरसाइकिल डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में टियूबलेस टायर और ड्यूल चैनल ABS जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।
विशेषता | जानकारी |
---|---|
इंजन क्षमता | 649 cc इनलाइन चार सिलिंडर इंजन |
पावर आउटपुट | 95.17 PS @ 12000 RPM |
टॉर्क | 63 Nm @ 9500 RPM |
ब्रेक सिस्टम | डबल डिस्क ब्रेक |
टायर प्रकार | ट्यूबलेस टायर |
क्या है कीमत ?
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में 650 cc के सेगमेंट के अंदर ट्राइंफ Trident 660 और कावासाकी की Z900 ही वो दो मोटरसाइकिल है जो CB650R मोटरसाइकिल को इस वक्त टक्कर देते है। हौंडा ने अपनी नई CB650R मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत किफ़ायतक और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹9,20,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: जानिए बिलकुल नई Hero Destini 125 स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान