₹7.89 लाख रुपए की कीमत पर मिलेगी Skoda की शानदार SUV, मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी

स्कोडा Kylaq का सेफ्टी टेस्ट

स्कोडा ऑटो भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये जर्मन कार मैन्युफैक्चरर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी गाड़ियों की अच्छी बिल्ड क्वालिटी, आकर्षक डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। स्कोडा की Kylaq भारत के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है जो खास तौर से अर्बन ड्राइविंग के लिए बनाई गई है। ये कार स्लीक डिज़ाइन और कई आधुनिक फीचर के साथ आती है। इस समय Kylaq ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के मध्य बहुत चर्चा में है। ऐसा इसलिए है क्युकी इस कार ने अभी हाल ही में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग हासिल करि है।

  • ये कार 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस कार में 446 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।

सेफ्टी रेटिंग और क्रैश टेस्ट

skoda kylaq left front three quarter2 1
स्कोडा Kylaq

स्कोडा की Kylaq एक सब चार मीटर SUV है। इस कार ने भारतीय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क खड़ा किया है। Kylaq इस वक्त कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे अच्छी सेफ्टी देने वाली SUV है। इस कार ने एडल्ट ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 97% हासिल करे है। इतना ही नहीं इस कार में 92% चाइल्ड ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन में भी हासिल करे है। फ्रंटल ओफ़्सेट बैरियर टेस्ट जो की केबिन स्ट्रक्चर की स्टेबिलिटी को दर्शाता है उसमे भी इस कार में 94% अंक हासिल करे है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

skoda kylaq left front three quarter0
स्कोडा Kylaq

स्कोडा Kylaq आधुनिक और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आधनिक सॉलिड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Kylaq 3995 mm की लम्बाई, 1975 mm की चौड़ाई और 1575 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट देखने को मिल जाता है। स्कोडा की Kylaq सिग्नेचर ब्लैक ग्रिल के साथ आती है। इस कार में एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये कार स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ आती है।

स्कोडा की ये कॉम्पैक्ट SUV स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको अच्छा लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल जाता है। ये कार 189 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस कार को अर्बन और रफ़ टेर्रिन दोनों के लिए बनाया गया है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मि जाती है। स्कोडा Kylaq फंक्शनलिटी और कम्फर्ट का अच्छा मेल साथ लेके आती है। इस कार में 446 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और कीमत

स्कोडा Kylaq में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Kylaq में 115 hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। Kylaq में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड का स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार को स्कोडा ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Kylaq की कीमत मत्र ₹7.89 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन
पावर आउटपुट115 hp
टॉर्क178 Nm
गियरबॉक्स विकल्प6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक
शुरुआती कीमत₹7.89 लाख (एक्स-शोरूम)

यह भी देखिए: Honda ने भारत में लांच की अपनी पावरफुल बाइक, मिलेगी दमदार पावर और आधुनिक फीचर के साथ

Leave a Comment