अब Hero की स्प्लेंडर में मिलेगी इतने प्रीमियम फीचर – देगी 70kmpl का माइलेज

हीरो Splendor Plus XTEC को खरीदना हुआ आसान

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी मोटरसाइकिलो की रिलाएबल परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। हीरो मोटोकॉर्प की एक कम्यूटर मोटरसाइकिल इस वक्त सभी भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की जा रही है। इस कम्यूटर मोटरसाइकिल का नाम हीरो Splendor Plus XTEC है। Splendor Plus XTEC रिलायबिलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

  • हीरो Splendor Plus XTEC मोटरसाइकिल 97.2 cc का इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस बाइक में 70 kmpl की अच्छी माइलेज दी गई है।
  • इस मोटरसाइकिल में 785 mm की सीट हाइट दी गई है।

आकर्षक और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन

हीरो Splendor Plus XTEC
हीरो Splendor Plus XTEC

हीरो Splendor Plus XTEC का डिज़ाइन असल में मॉडर्निटी और क्लासिक लाइन का मेल साथ लाता है। इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन अपने एस्थेटिक के कारण युवा और परिपक्व राइडर को आकर्षित करता है। Splendor Plus XTEC में फुल LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है जो न केवल इस मोटरसाइकिल को आधुनिक लुक देता है पर साथ ही अच्छी दृश्यता भी देता है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में कई आधुनिक फीचर भी दिए है। जैसे ये मोटरसाइकिल फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

Splendor Plus XTEC में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है जिसके मदद से राइडर कॉल और SMS नोटिफिकेशन जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाते है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल को डिज़ाइन करते वक्त एर्गोनॉमिक का भी पूरा ध्यान रखा है जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को लांब सफर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हीरो Splendor Plus XTEC लम्बे सफर में भी आरामदायक राइड का अनुभव देती है। इस मोटरसाइकिल में 785 mm की सीट हाइट दी गई है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 70 kmpl की माइलेज

हीरो Splendor Plus XTEC
हीरो Splendor Plus XTEC

Splendor Plus XTEC मोटरसाइकिल एक बजट कम्यूटर मोटरसाइकिल होते हुए भी अच्छी परफॉरमेंस और माइलेज देदेती है। इस बाइक में रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए 97.2 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। Splendor Plus XTEC में 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की ये मोटरसाइकिल 70 Kmpl की अच्छी माइलेज के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 112 किलोग्राम का वजन देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार97.2 cc पावरफुल इंजन
पावर8.02 PS
पीक टार्क8.05 Nm
माइलेज70 Kmpl
वजन112 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

हीरो Splendor Plus XTEC भारत के अंदर किफायती और आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट को मत्र ₹81,001  रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया गया है । वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹84,301 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर ये मोटरसाइकिल TVS Radeon, बजाज CT110X और हौंडा Shine 100 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

वेरिएंटऑन-रोड कीमत (दिल्ली)(₹)डाउनपेमेंट राशि (₹)EMI (₹)
Splendor Plus XTEC Drum₹93,750₹15,000₹1,739
Splendor Plus XTEC 2.0₹96,778₹15,000₹1,798
Splendor Plus XTEC Disc₹97,384₹15,000₹1,815

Leave a Comment