हीरो ने भारत में लांच किया अपना नया Optima 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा 135km की लम्बी रेंज

हीरो Optima CX 5.0 हुआ भारत में लांच, मिलेगी ज्यादा पावर और रेंज

हीरो इलेक्ट्रिक जो की भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रेवोलुशन में काफी आगे है। ये कंपनी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सस्ती और अच्छी ट्रांसपोर्टेशन सलूशन देती है। हीरो इलेक्ट्रिक ने अलग-अलग लोगों की ज़रूरत को समझकर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं। हीरो Optima CX 5.0 उनमे से एक है जो की स्टाइल, अच्छी परफॉरमेंस और बजट का बढ़िया मिक्स है। चलिए देखते है हीरो Optima CX 5.0 में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Optima CX 5.0
Optima CX 5.0

तो चलिए अब बात अगर इस स्कूटर के डिज़ाइन की बात करे तो हीरो Optima CX 5.0 का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्लीक देखने को मिलता है मतलब ये देखने में काफी अच्छा है और काम में भी आसान है। यह स्कूटर काफी सारे लोगों को पसंद आया है। इस स्कूटर का लुक कंटेम्पररी मिनिमलिस्म से आया है जिसमे स्मूथ लाइन और पतला शेप मिलता है जो इस स्कूटर की स्पीड और एफिशिएंसी को बढ़ाता है।

बात अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो हीरो इलेक्ट्रिक ने Optima CX 5.0 में बहुत सारे फीचर शामिल किये हैं जो राइड को और भी अच्छा बनाते हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर है 3 kWh की बैटरी जो की शहर में रोज़ाना सफर करने वाले लोगों के लिए काफी पावर देती है। इस स्कूटर में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो की ज़रूरी जानकारियाँ जैसे की स्पीड, बची हुई बैटरी और ट्रिप का डाटा दिखाता है जिससे राइडर अपने सफर के दौरान हमेशा अपडेटेड रहें।

दमदार परफॉरमेंस

Optima CX 5.0
Optima CX 5.0

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो हीरो Optima CX 5.0 की स्पेसिफिकेशन में इसकी टॉप स्पीड 55 km/h है जो की इस स्कूटर को अच्छी स्पीड देती है। इस स्कूटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर 135 km तक मिलती है मतलब आप इसे रोज़ाना सफर करने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस स्कूटर में 1200 W का मोटर पावर देखने को मिलता है जो की स्मूथ और अच्छा राइड का अनुभव देता है। इस स्कूटर के बैटरी की छमता 3 kWh की है जो इसकी परफॉरमेंस को और भी बेहतर बनाती है।

विशेषताविवरण
टॉप स्पीड55 km/h
रेंज135 km
मोटर पावर1200 W
बैटरी क्षमता3 kWh

जानिए क्या होगी कीमत

हीरो Optima CX 5.0 की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी बहुत अच्छी है और लोगों को काफी पसंद आती है। अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत कीकर तो इसकी कीमत लगभग ₹1,04,360 है (एक्स-शोरूम) जो की यह ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस स्कूटर के बहुत सारे फीचर, अच्छी रेंज और रिलाएबल परफॉरमेंस को देखते हुए Optima CX 5.0 पैसे की अच्छी वैल्यू देती है ख़ास कर उन लोगों के लिए जो शहर में सफर करते हैं।

डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
20,0001,838
30,0001,619
40,0001,402
50,0001,185

Leave a comment