अब केवल ₹3,300 की आसान EMI पर ख़रीदन TVS की पावरफुल मोटरसाइकिल, मिलेगी बढ़िया माइलेज

TVS Ronin

TVS मोटर कंपनी, जो भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एक मशहूर नाम है, इस कंपनी ने रिलाएबल और अफोर्डेबल मोटरसाइकिल बनाने की अच्छा इतिहास बनायीं है। TVS इनोवेशन और स्टाइल पर ज्यादा फोकस करता है और हमेशा भारतीय राइडर की अलग-अलग जरूरतों को देखते हुए गाड़िया बनाता है। Ronin, एक नेओ-रेट्रो क्रूजर TVS की एबिलिटी को क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी को मिक्स करने का प्रूफ है। आईये देखते है TVS Ronin में क्या-क्या ख़ास फीचर दिए गए है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS Ronin पहली नज़र में ही अपने यूनिक डिज़ाइन से सबका ध्यान खिंच लेती है, जो रेट्रो लुक और मॉडर्न स्टाइल को मिलाती है। बाइक का मस्कुलर लुक दिया गया है, जिसमे एग्रेसिव हेडलैंप डिज़ाइन, स्लीक बॉडीवर्क, और मजबूत टैंक लाइन दी गयी हैं, जो रोड पे अलग ही प्रजेंस बनाती हैं। इसका डिज़ाइन वर्सटाइल है, जो इसे रिलैक्स्ड राइड और बिजी सिटी कम्यूटिंग दोनों के लिए अच्छा बनाता है।

TVS ne Ronin bike को अच्छे फीचर से भरा हुआ है जो राइडिंग और कन्वेनैंस को बेहतर बनाते हैं। इसमें SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गयी है जो आपके फ़ोन को बाइक से जोड़ती है। इसका मतलब है की आप नेविगेशन, कॉल अलर्ट, और म्यूजिक कण्ट्रोल को सीधा बाइक के डिस्प्ले से देख सकते हैं। ये फीचर आज कल के राइडर के लिए है और TVS का आगे सोचने का तरीका दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Ronin
TVS Ronin

अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो TVS Ronin एक मजबूत 225.9 cc सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन से चलती है जो अच्छी परफॉरमेंस देती है। ये इंजन 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm टार्क उत्पन्न करती है, जो की स्मूथ राइड और स्टीप क्लिम्ब को आसान बनाती है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है जो गियर शिफ्टिंग को बहुत स्मूथ बनाता है, जिससे बाइक का परफॉरमेंस अच्छा होता है।

जानिए क्या है कीमत

TVS Ronin की प्राइसिंग प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए काफी अच्छी दी गयी है। अब बात अगर इसकी कीमत की करे तो इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत पर ये मार्किट में दूसरी बाइक के साथ कम्पटीशन करती है। ये कीमत इन्सुरें करता है की Ronin अफोर्डेबल है और एक हाई-क्वालिटी बाइक है जो मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस चाहने वाले लोगों को पसंद आएगी।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
TVS Ronin सिंगल टोन – सिंगल चैनल₹1,50,480₹30,096₹3,296
TVS Ronin डुअल टोन – सिंगल चैनल₹1,57,980₹31,596₹3,455
TVS Ronin ट्रिपल टोन – डुअल चैनल₹1,70,230₹34,046₹3,745
TVS Ronin TD स्पेशल एडिशन₹1,73,980₹34,796₹3,832

Leave a Comment