जेन 3 प्लेटफार्म
ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की टू व्हीलर भारतीय गराखो और एंथोसिएस्ट के बिच अपने अनोखे डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के चलते पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में इस वक्त मार्किट लीडर है। इस कंपनी की सारी टू व्हीलर इस समय जेन 2 प्लेटफार्म पे बनाई जाती है। लेकिन अब बदलते वक्त के साथ ओला इलेक्ट्रिक अपनी टू व्हीलर के लिए नया प्लेटफार्म ला रही है। आइये जानते है की नया जेन 3 प्लेटफार्म क्यों होगा इतना खास।
ओला इलेक्ट्रिक के इस नए जेन 3 प्लेटफार्म में आपको न केवल एक नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा, बल्कि इस नए प्लेटफार्म के कारण अब आपको पहले से भी ज्यादा आधुनिक फीचर देखने को मिल जायेंगे। साथ ही ये नया प्लेटफार्म अब ओला की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की परफॉरमेंस को पहले से भी बेहेतर बनाएगा। इस नए प्लेटफार्म के अजाने से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाए की कम्प्लेक्सिटी और भी ज्यादा कम हो जायेंगे। इस प्लेटफार्म के चलते अब अलग अलग प्रकार के स्कूटर के प्रोडक्शन को भी स्ट्रीमलाइन किया जा सकेगा।
नया होगा डिज़ाइन
इस नए जेन 3 प्लेटफार्म की सबसे खास बात इसका नया डिज़ाइन होगा। इस इनोवेटिव डिसगं के चलते अब सभी जरुरी चीज़े जैसे मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक को एक ही सिंगल यूनिट जैसे बॉक्स में रखा जा सकेगा। इस नए डिज़ाइन के कारण अब आने वाले ओला इलेक्ट्रिक के टू व्हीलर की स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी पहले से भी ज्यादा बेहेतर देखने को मिल जायेगा। सही ही अब नई आने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलरो को वजन भी कम किया जा सकेगा ।
पहले से बेहेतर परफॉरमेंस और रेंज
आने वाली ओला की नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आपको पहले से भी ज्यादा बेहेतर रेंज देखने को मिल जाएँगी। और ये सब इसलिए मुमकिन हो पायेगा क्युकी अब ओला अपनी इन हाउस बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इन बैटरी पैक में इस्तेमाल किये गए सेल डीएमटीर में बड़े होंगे और आम सेल के मुकाबले 10% ज्यादा ऊर्जा को स्टोर करेंगे। इस बैटरी पैक में आपको 4680 लिथियम आयन के सेल दिए जायेंगे। वही पुराने जनरेशन बैटरी में 2170 सेल दिए जाते थे।
नए जेन 3 प्लेटफार्म के अजाने से अब कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक की कम्प्लेक्सिटी भी पहले से कम देखने को मिलेगी। इस नए प्लेटफार्म में आपको सभी फंक्शनलिटी एक ही मल्टी कोर प्रोसेसर के मदद से नियंत्रित होती मिलेगी। जेन 3 प्लेटफार्म के कारण अब आपको ओला की नई स्कूटरों में AI फीचर भी देखने को मिल पाएंगे। साथ ही इस नए प्लेटफार्म के चलते अब आपको परफॉरमेंस भी पहले से बेहेतर दी जाएँगी।
ओला इलेक्ट्रिक अपने पावरफुल स्कूटरों को अब नई जनरेशन तीन के साथ और भी बेहतर व पावरफुल बनाने जा रही है। अब ब्रांड अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस AI का इस्तेमाल करने वाला है जो इनको और भी बढ़िया व ज्यादा फीचर वाला व्हीकल बना देंगे। इसके साथ अब ब्रांड अपने व्हीकल की सेफ्टी पर भी ज्यादा ध्यान दे रही है व अब नए स्कूटरों में आपको आधुनिक टेक और प्रीमियम फीचर देखने को मिलेंगे।