₹73,700 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई TVS Jupiter 110 स्कूटर, अब मिलेंगे ज्यादा फीचर

TVS Jupiter 110 का नया मॉडल हुआ लांच

TVS मोटर एक जानी मानी ऑटोमोटिव ब्रांड है जिसके दो पहिया वाहन देश में काफी पसंद किया जाते हैं। TVS के सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter 110 का नया मॉडल आज 22 अगस्त 2024 को लांच हो चूका है। इस स्कूटर में अब पहले के मुकाबले आपको ज्यादा एडवांस फीचर व प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलेगा। TVS ने इस स्कूटर की कीमत पिछली जनरेशन से केवल ₹50 रुपए बढ़ाई है व अब आपको Jupiter 110 में कुल 4 वैरिएंट देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की पूरी डिटेल व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट की कीमत।

TVS Jupiter 110 स्कूटर का इसके लांच के 11 साल बाद एक बड़ा अपडेट आया है जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। इस नए मॉडल में आपको नया इंजन, नई टेक्नोलॉजी, आधुनिक फीचर, और भी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व फ्रेश डिज़ाइन देखने को मिलेगा। TVS मोटर ने इस स्कूटर को केवल ₹73,700 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए।

पावरफुल इंजन व परफॉरमेंस

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110

नए 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर में आपको मिलता है अब 113cc का पेट्रोल इंजन जो निकालता है 8hp की पावर और 9.8Nm का टार्क। ये पावर पिछले जनरेशन से 0.1hp ज्यादा है वही इसका टार्क भी 1NM ज्यादा हो चूका है। इस स्कूटर में आपको सेगमेंट में पहली बार ‘iGO Assist’ माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इस माइक्रो-हाइब्रिड इंजन के साथ अब आपका जुपिटर और भी बढ़िया माइलेज देने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस स्कूटर को काफी एडवांस डिज़ाइन दिया है वही इसमें अब मिलेगी 5.1-लीटर की पेट्रोल टैंक जो की अब फ्लोर बोर्ड के निचे दी जाएगी। नया Jupiter 110 अब अपनी हाई एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ देता है 63 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज जो की काफी बढ़िया मानी गई है।

TVS Jupiter 110 देश का इकलौता स्कूटर है जिसमे आपको 12-इंच के व्हील मिलेंगे 90/90-12 टायर साइज के साथ। इस टायर के साथ स्कूटर काफी बढ़िया गृप व कम्फर्ट देता है। इस स्कूटर के टॉप मॉडल में आपको 220mm की फ्रंट डिस्क व 130mm के पीछे के ड्रम ब्रेक मिलेंगे। स्कूटर में आपको 33 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जिसमे आप अपनी हेलमेट व और भी बोहोत सा छोटा सामान रख सकते हैं। ये एक प्रीमियम व्हीकल है जिसमे हर प्रकार की चीज़ का ध्यान दिया गया है।

अब मिलेंगे काफी सारे आधुनिक फीचर

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110

अब नए 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर में आपको मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले जिसमे आप अपने मोबाइल की सभी अपडेट को स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं। केवल इतना ही नहीं नए जुपिटर में अब टर्न-बी-टर्न नेविगेशन, कॉल व नोटिफिकेशन अलर्ट, वौइस् असिस्ट, SmartXconnect एप्लीकेशन व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर मिलते हैं।

अब नए जुपिटर 110 में आपको मिलती है स्टार्ट/स्टॉप बटन जो आपके स्कूटर की फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है। साथ ही जुपिटर में अब आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, डिजिटल स्क्रीन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, मोबाइल कनेक्टिविटी, हुक, फुट रेस्ट, बड़ा फ्यूल व बूट स्पेस मिल जाता है। ये एक प्रीमियम स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

जानिए सभी वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट ऑन-रोड कीमत
SmartXonnect Drum
Drum Alloy
Drum
SmartXonnect Disc₹84,134

Leave a comment