₹10 लाख से कम बजट में आज ये कॉम्पैक्ट SUV है सबसे बढ़िया – तगड़ी सेफ्टी के साथ कमाल की पावर

Skoda Kylaq में मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और सभी आधुनिक फीचर

Skoda ऑटो एक जानी मानी कंपनी है जो अपनी इनोवेटिव और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपने बेहतरीन फीचर,दमदार परफॉरमेंस और बढ़िया कीमत के लिए जानी जाती है। Skoda की Kylaq जो एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है यूरोपियन डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकल फीचर का अच्छा मिक्स है। यह कार भारतीय मार्किट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है। चलिए जानते है क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते इसमें।

  • मिलती है केवल ₹ 7.89 लाख की शुरूआती कीमत पर।
  • पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Skoda Kylaq की आकर्षक डिज़ाइन

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

बात अब अगर डिज़ाइन की करे तो Skoda Kylaq की डिज़ाइन मॉडर्न और मस्कुलर देखने को मिलती है। इस कार की लम्बाई 3,995 mm तक देखने को मिलती है और यह गाड़ी मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन का इस्तेमाल करती है जो साफ और मजबूत लुक देता है। फ्रंट में एक बोल्ड ग्रिल्ल देखने को मिलता है और साथ ही इसमें स्लीक LED हेडलाइट के साथ ब्लेंड होती है जो कार को एक मॉडर्न और मजबूत लुक देती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

Skoda ने Kylaq में काफी ऐसे मॉडर्न फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी, एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी पर फोकस करती हैं। इसे यह कार लोगो के लिए एक अच्छी और फ्लेक्सिबल विकल्प बन जाती है। इसकी इंफोटेनमेंट सिस्टम का मुख्य हिस्सा एक 10.1-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है जो वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है जैसे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो। इससे आप अपने डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर के नेविगेशन, कम्युनिकेशन और एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा ले सकते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करे तो Skoda Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 115 bhp पावर और 178 Nm टार्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। अगर Kylaq को अच्छी डिमांड मिलती है तो शायद 1.5-लीटर TSi इंजन का लिमिटेड एडिशन भी लांच किया जा सकता है जो उन लोगों के लिए होगा जो ज़्यादा पावर चाहते हैं।

जानिए कितनी है कीमत

चलिए अब जानते है की क्या होगी इस कार के कीमत Skoda Kylaq की कीमत ₹ 7.89 लाख से ₹14.40 लाख के बीच है जो भारत में बढ़ते हुए कॉम्पैक्ट SUV मार्किट को टारगेट करती है। इस कीमत के रेंज के साथ यह कार काफी लोगों के लिए एक्सेसिबल होगी जैसे यंग प्रोफेशनल और फैमिली जो स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का अच्छा मिक्स चाहते हैं। चलिए जानते है क्या होंगे इस गाड़ी के क्या होंगे EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
Kylaq Classic ₹7.89 लाख₹1.57 लाख₹13,444
Kylaq Signature₹9.59 लाख₹1.92 लाख₹16,333
Kylaq Signature AT₹10.59 लाख₹2.12 लाख₹18,043
Kylaq Signature Plus₹11.40 लाख₹2.28 लाख₹19,426
Kylaq Signature Plus AT₹12.40 लाख₹2.48 लाख₹21,124
Kylaq Prestige₹13.35 लाख₹2.67 लाख₹22,742
Kylaq Prestige AT ₹14.40 लाख₹2.88 लाख₹24,527

Leave a Comment