टॉप 4 इलेक्ट्रिक SUVs
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एक नए दौर से गुज़र रही है क्यूंकि कार बनाने वाली कंपनी अब अपना ध्यान इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा रही हैं ख़ास कर SUV सेगमेंट में। इन आने वाली इलेक्ट्रिक SUVs में फंक्शनलिटी, स्पेस और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। ये SUVs उन लोगो के लिए बढ़िया है जो इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की तलाश में हैं। बहुत सी कम्पनियाँ अपनी इलेक्ट्रिक SUVs को लांच करने की तैयारी कर रही हैं। तो चलिए इस लेख की मदद से जानते है उन टॉप 4 इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में जो जल्दी ही मार्किट में अपनी पहचान बनाने वाली हैं: हुंडई Creta EV, मारुती सुजुकी e Vitara, टाटा Harrier EV और महिंद्रा XUV 3XO EV।
1. Hyundai Creta EV
हुंडई जल्दी ही अपनी मशहूर Creta का इलेक्ट्रिक वर्शन लांच करेगी जो की उम्मीद है की जनवरी 2025 तक मार्किट में आ सकती है। ये पांच-सीटर इलेक्ट्रिक गाडी एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km से ज़्यादा चलने की क्षमता रखती है जो इसे लम्बे सफर के लिए भी बढ़िया बनाती है। इस इलेक्ट्रिक Creta का डिज़ाइन K2 प्लेटफार्म पर आधारित होगा जो स्टैण्डर्ड Creta के लिए भी इस्तेमाल होता है। साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल मॉडल के कई फीचर को शामिल किया गया है पर साथ ही कुछ नयी और खास डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे एक पुरे इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में अलग पहचान देंगे।
2. मारुती सुजुकी e Vitara
मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara के साथ भारतीय EV मार्किट में एक नयी शुरुआत कर रही है। ये कार जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान लांच होने वाली है जो काफी लोगों का ध्यान खींचने वाली है। बात अब अगर इस कार के डिज़ाइन की करे तो e Vitara का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिल सकता है और इसमें पुराने Vitara मॉडल के कुछ अच्छे फीचर को भी शामिल किया गया है। इसका फ्रंट लुक देखने में थोड़ा एग्रेसिव होगा जिसमे एक ब्लैंकेड-ऑफ ग्रिल्ल होगी इसके साथ ही इस कार में स्लीक LED लाइट देखने को मिल सकती है जो इस गाडी को स्टाइलिश और मॉडर्न बनाती हैं।
3. Tata Harrier EV
टाटा मोटर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में काफी ध्यान दे रही है और इसके साथ ही उम्मीद है की Tata Harrier EV जल्द ही लांच होने वाली है। ये गाड़ी अपने ICE मॉडल के मजबूत और स्टाइलिश डिज़ाइन को लेकर आएगी लेकिन इसमें कुछ नए मॉडर्न फीचर और एक आल-इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी देखने को मिलेंगे। ये इलेक्ट्रिक SUV मार्च 2025 में लांच होगी। Harrier EV का मस्कुलर डिज़ाइन, स्लीक लाइन और एग्रेसिव स्टान्स इसे रोड पर काफी आकर्षित और ख़ास बनाएगा।
4. Mahindra XUV 3XO EV
XUV 3OX EV की लांच भरता में साल 2025 के मिड में होने की उम्मीद है। यह टाटा Punch EV और टाटा Nexon के लोवर वैरिएंट से सीधा मुकाबला करेगी। महिंद्रा के EV लाइनअप में XUV 3OX EV को XUV400 के नीचे रखा गया है। अब अगर बात इस कार के रेंज की करे तो उम्मीद है की इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 400 km से ज़्यादा हो सकती है। इस रेंज के साथ-साथ इसकी कॉम्पिटिटिव कीमत भी XUV 3OX EV को मार्किट में एक मजबूत विकल्प बन सकती है।