Komaki Ranger है भारत की इकलौती इलेक्ट्रिक बाइक – मिलेगी 200Km की रेंज

Komaki Ranger में मिलेंगे बेहरीन फीचर

Komaki भारत के इलेक्ट्रिक तू-व्हीलर मार्किट में एक जाना-माना नाम है जो अपने इनोवेटिव और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के लिए मशहूर है। यह कंपनी हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर ध्यान देती है जिसमे टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन का अच्छा मिक्स देखने को मिल जाता है। Komaki Ranger जो भारत के मार्किट में एक अलग गाडी है यह एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है। यह बाइक क्लासिक स्टाइलिंग को मॉडर्न इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ती है जिससे यह एक अनोखा और आकर्षित विकल्प बन जाती है।

  • पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस।
  • मिल सकती है केवल ₹1.69 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Komaki Ranger
Komaki Ranger

Komaki Ranger की डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न और स्पोर्टी देखने को मिलती है जो रोड पर चलती हुई सबकी नज़र अपनी तरफ खींच लेती है। इसमें शार्प लाइन और बोल्ड ग्राफ़िक देखने को मिलते हैं जो इसकी बॉडी को एक अच्छा और मॉडर्न लुक देते हैं। बाइक के फ्रंट में एक LED हेडलैंप दिया गया है जो न सिर्फ विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है बल्कि इसके लुक को भी एक क्लासिक टच देता है।

Komaki Ranger में कई नए और यूज़फूल फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाते हैं। इस गाडी में 60-लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है जो राइडर को अपनी ज़रूरी सामान आसानी से रखने की जगह देता है। इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से राइडर को ज़रूरी जानकारियाँ तुरंत और आसानी से मिल जाती है जैसे की स्पीड, चार्ज लेवल और कितनी दुरी का सफर किया है। ये सब फीचर मिलके इस एक आकर्षित विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Komaki Ranger
Komaki Ranger

बात अब अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो Komaki Ranger एक बार चार्ज करने पर 200-250 km तक चल सकती है जो लम्बी दूरी के सफर के लिए काफी अच्छी रेंज है। इसमें 3.6 kWh की बैटरी छमता देखने को मिलती है जो गाडी को अच्छी पावर देती है। बात अब अगर इसके टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें 80 km/h तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है जो सिटी और हाईवे दोनों पर चलाने में काफी तेज़ है। इसके मोटर की पावर 5 kW है जो राइड को स्मूथ और एफ्फिसिएंट बनाती है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी 3.6 kWh
रेंज200-250 km
टॉप स्पीड80 km/h
मोटर पावर5 kW

जानिए कितनी है कीमत

चलिए जानते है इस गाडी के कीमत के बारे में Komaki Ranger की कीमत काफी रिज़नेबल देखने को मिलती है जो हर तरह के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसलिए ये गाडी इलेक्ट्रिक मार्किट में एक अच्छा विकल्प है। अब बात अगर कीमत की करे तो Komaki Ranger की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.69 लाख से ₹1.86 लाख तक है जो आपके चुने हुए वैरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है।

Leave a Comment