80Km रेंज और धांसू स्पीड के साथ लांच हुआ Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या रहेगी कीमत?

हौंडा QC1 में 50km/h की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

हौंडा मोटर कंपनी एक जानी मानी कंपनी जो की भारतीय टू-व्हीलर मार्किट में काफी मशहूर है। हौंडा की गाड़ियां रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए काफी मशहूर हैं। ये कंपनी हमेशा से भारतीय ग्राहकों की बदलते हुयी ज़रूरतों को पूरा करने का काम करती है । अभी हाल ही में हौंडा ने QC1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लांच करने जा रही है। ये लांच सस्टेनेबल मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। चलिए जानते है इस आने वाले नए स्कूटर में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

  • 50km/h की टॉप स्पीड और 80km की बढ़िया रेंज के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस।
  • हौंडा QC1 में TFT डिस्प्ले के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हौंडा QC1
हौंडा QC1

हौंडा QC1 की डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो शहरी लोगों की रोज़ की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। QC1 के आगे एक स्मार्ट LED हेडलैंप और अलग पहचान वाली डेटाइम रनिंग लाइट दी गयी हैं जो न सिर्फ विजिबिलिटी को सुधारते हैं बल्कि इसके कंटेम्पररी लुक को और भी आकर्षित बनाते हैं। ये डिज़ाइन रोज़ाना चलाने के लिए काफी उपयोगी है और साथ ही नए ज़माने की पहचान को भी दिखाती है।

हौंडा QC1 में राइडिंग को और भी सुविधाजनक और मजेदार बनाने के लिए कई फीचर दिए गए हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो आपको स्पीड, बैटरी स्टेटस और रेंज जैसे ज़रूरी जानकारी रियल-टाइम में दिखाता है। इसका TFT डिस्प्ले देखने में आसान और बिलकुल साफ़ है जिसे चलाते समय आप बिना दिक्कत के सारी ज़रूरी जानकारी देख सकते हैं। इस फीचर की वजह से हौंडा QC1 राइडिंग को एक स्मार्ट और मॉडर्न विकल्प बनाती है जो की हर तरह के राइडर को पसंद आएगी।

80km की बढ़िया रेंज के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हौंडा QC1
हौंडा QC1

बात अब अगर इस स्कूटर के परफॉरमेंस की करे तो हौंडा QC1 में 1.5kWh की बैटरी लगायी गयी है। अब बात अगर इस स्कूटर के रेंज की करे तो ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 80km की रेंज देती है। इस गाडी में नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है जो 330W के चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे और 50 मिनट लेती है। ये बैटरी और इसका चार्जिंग सिस्टम काफी सिंपल है और रोज़ाना के सफर के लिए एकदम सही है। बात अब अगर इस स्कूटर के टॉप स्पीड की करे तो इसमें 50km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी1.5kWh
रेंज80km
चार्जिंग टाइम6 घंटे 50 मिनट
टॉप स्पीड50km/h

क्या हो सकती है कीमत

इस स्कूटर के कीमत की बात अगर करे तो उम्मीद है की इस स्कूटर की कीमत काफी अफोर्डेबल देखने को मिल सकती है जो हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित करती है। उम्मीद है की हौंडा QC1 की कीमत ₹1,00,000 के आस पास हो सकती है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव होगी। इस स्कूटर की कीमत ऐसी इसलिए रखी जायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा खरीदार इस स्कूटर को खरीद सके।

Leave a Comment