BMW CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक होगी जल्द भारत में लांच
अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। हल ही में BMW ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE04 भारत में लांच किया जो की पूरी तरह से एडवांस डिज़ाइन और हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अब इसके लांच के बाद BMW अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक CE 02 को देश में लांच करने की तयारी में है।
BMW CE 02 कोई किफायती कीमत वाली इ-बाइक नहीं होगी व इसकी कीमत TVS X जो की भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है उस से भी काफी ज्यादा होने वाली है। आइये जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी लांच डेट व कीमत। कुछ समय पहले हमारे पास खबर आई थी की BMW और TVS की पार्टनरशिप के बाद BMW का पहला इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन CE 02 होगा लेकिन ब्रांड ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को पहले लांच कर दिया।
जल्द होगी भारत में लांच
अब ब्रांड अपने CE 02 को भारत में TVS के प्लांट में मनुफक्टोरे कर इसको लांच करने की तयारी में है। नया CE 02 इनके CE 04 से काफी सस्ता होने वाला है व इसका बॉडी स्टाइल एक स्कूटर और बाइक का कंबाइंड है। ये एक बिलकुल अनोखे डिज़ाइन के साथ भारतीय मार्किट में आएगा। इस नए CE 02 में BMW ने काफी सारे आधुनिक फीचर और हाई-एन्ड टेक डाली है जिसके साथ ये एक कमाल का अनुभव देगा।
रेंज व टॉप स्पीड
BMW अपनी नई CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक को इस साल के आखिर तक लांच कर देगी व ये इ-बाइक पूरी तरह से भारत में डेवेलोप होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको 100 किलोमीटर से अधिक रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है। अभी तक BMW ने केवल इसके लांच की जानकारी दी है व इसके फीचर व परफॉरमेंस के बारे में कंपनी बोहोत जल्द बता देगी।
यह भी देखिए: इस रक्षाबंधन Honda Activa 6G पर मिलेगा शानदार ऑफर व इतना आसान EMI प्लान