इस रक्षाबंधन Honda Activa 6G पर मिलेगा शानदार ऑफर व इतना आसान EMI प्लान

Honda Activa 6G स्कूटर मिलेगी अब आसान कीमत पर

हौंडा एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसको देश के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये स्कूटर सालों से भारतीय ऑटो मार्किट पर डोमिनाते कर रहा है जिसका कारण है इसका प्रीमियम डिज़ाइन, हाई-क्वालिटी मेटल बॉय, आधुनिक फीचर, कमाल की एफिशिएंसी और बढ़िया परफॉरमेंस। ये स्कूटर आपके रोजाना के कामों के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है।

हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के मोके पर हौंडा अपनी सबसे प्रीमियम Activa 6G पर कमाल के ऑफर देगा जिसके बाद इस स्कूटर को खरीदना आपके लिए और भी ज्यादा आसान होने वाला है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसपर आने वाले ऑफर व EMI प्लान की पूरी जानकारी।

हाई-एफ्फिसिएंट इंजन जो देगा बढ़िया परफॉरमेंस

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G एक स्मूथ व हाई-एफ्फिसिएंट व्हीकल है जो बढ़िया पावर के साथ माइलेज भी बढ़िया देता है। इस स्कूटर में अब आपको पांच वैरिएंट और 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में आपको 109.51cc का पावरफुल सिंगल-सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7.73 bhp की पावर और 8.90 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। Honda Activa 6G में आपको मिलता है 105 किलो वजन व 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक। ये स्कूटर 47 से 57 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज आसानी से निकाल देता है जो की इस प्रकार के व्हीकल के लिए काफी बढ़िया मानी गई है।

मिलते हैं अब इतने सारे फीचर

पहले के मुकाबले आज की Activa में आपको बोहोत ज्यादा फीचर मिलते हैं जो अब इस स्कूटर को और भी ज्यादा प्रीमियम व एडवांस बनाते है। इस स्कूटर में आपको मिलती है अब एक्सटर्नल फ्यूल कैप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, साइलेंट स्टार्ट, और एक ड्यूल फंक्शन स्विच जिसके साथ आप इसके फ्यूल कैप और बूट दोनों को आसानी से खोल सकते हैं।

इस Honda Activa 6G स्कूटर में इस बार सबसे बड़ा अपग्रेड है इसके टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जो स्कूटर को काफी आरामदायक बना देते हैं। इस Activa 6G में आपको 12-इंच का फ्रंट टायर व 10-इंच का रियर टायर मिलता है जिसके साथ ये काफी स्टेबल होकर रोड पर चलती है।

जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹89,667
डाउन पेमेंट ₹20,000
किस्त₹2,452
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: 136Km रेंज के साथ Ampere ने लांच किया पावरफुल स्कूटर जो करेगा Ola का खेल ख़तम

Leave a comment