अथेर की 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

अथेर की 450S

भारत के अंदर पिछले कुछ सालो में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में बहुत ही ज्यादा प्रगति देखि गई है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अथेर एनर्जी एक जाना माना नाम है। यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है, जो की अपने इनोवेशन के लिए जाना जाता है। इस कंपनी की शुरुवात 2013 में हुई थी, यह एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। इस कंपनी का ध्यान इंटेलीजेंट और सस्टेनेबल अर्बन ट्रांसपोर्टेशन सलूशन का निर्माण करना है। इस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम अथेर 450 S है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में इस कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है। इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस, रोज़ की प्रक्टिकलिटी और आकर्षक डिज़ाइन का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो अथेर की 450s आपके लिए एक अच्छी स्कूटर हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर की 450S
अथेर की 450S

अथेर की 450S में आपको क्लीन और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक फील देता है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल और इंटीग्रेटेड हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को शार्प और एयरोडायनामिक लुक देते है । इस स्कूटर को अथेर एनर्जी ने भारत के अंदर चार अनोखे रंगो के विकल्प में लांच किया है : ग्रे, वाइट, रेड और मिंट ग्रीन। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर की 450S
अथेर की 450S

अथेर की 450S में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक मोटर चासी के अंदर ही नेस्टलेड देखने को मिल जाती है, जो की 5.4 kw की पीक पावर देती है। इस स्कूटर में आपको 0 से 40 kmph की रफ़्तार मत्र 3.9 सेकंड में पार होती देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर के अंदर 2.7 kwh की बैटरी दी गई है, जो की इस स्कूटर को 115 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटर मॉडलअथेर 450S
मोटर धारकइलेक्ट्रिक
पावर5.4 kW
बैटरी2.7 kWh
रेंज115 km (एक सिंगल चार्ज में)
0 से 40 kmph की रफ़्तार3.9 सेकंड
टॉप स्पीड90 kmph

किफायती कीमत

अथेर एनर्जी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर की 450S एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल, फीचर और रिलायबिलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस स्कूटर को भी अथेर एनर्जी ने अपनी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरो जैसे ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,25,211 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI(₹) (36 महीने की अवधि के लिए)ब्याज दर (%)
6,2931,19,5614,3179.5
22,63487,7922,8109.5
28,77193,0183,00110

Leave a comment