भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी अब मिलेगी आसान EMI प्लान पर

टाटा नेक्सॉन EV

टाटा की नेक्सॉन EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जो की इस बड़े हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में टाटा मोटर दवारा लांच की गई है। टाटा मोटर एक जानी मनाई लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। टाटा मोटर भारत के अंदर कई सालो से रिलाएबल और इनोवेटिव व्हीकल का निर्माण करती आरही है। टाटा की नेक्सॉन EV एक फीचर रिच और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक SUV है। आइये जानते है की क्यों है यह SUV इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा की नेक्सॉन EV में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसकी गैसोलीन पावर सिबलिंग से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको टाटा की सिग्नेचर grill देखने को मिल जाती है, जो की ब्लैंकेड आउट पैनल और टाटा मोटर के ब्लू बैज के साथ आती है। इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। यह कार स्टाइलिश एलाय व्हील के साथ आती है, जो की इस कार के एस्थेटिक को और भी ज्यादा बड़ा देते है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की नेक्सॉन EV में आपको कई प्रकार के मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को बड़ा देते है। इस कार में आपको 31.24 cm की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की हरमन के साउंड सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 26.03 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा नेक्सॉन EV में आपको थ्रिलिंग राइड का अनुभव होता है। इस कार में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो की इस कार में 105 kw की पीक पावर और 143 Hp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आप मत्र 8.9 सेकंड में ही 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाते है। इस कार में आपको दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 30.2 kwh और 40.5 kwh। जहा पे आपको 312 km से लेके 463 Km तक की रेंज बैटरी के विकल्प अनुसार देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
कार मॉडलटाटा नेक्सॉन EV
मोटर धारकपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर
पावर105 kW / 143 Hp
टॉर्क250 Nm
0 से 100 Kmph की रफ़्तार8.9 सेकंड
बैटरी विकल्प30.2 kWh और 40.5 kWh
रेंज (बैटरी के विकल्प के अनुसार)312 km से लेकर 463 km तक

किफायती कीमत

टाटा नेक्सॉन EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जो की परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी, फीचर, स्टाइल और रिलायबिलिटी के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार को टाटा मोटर ने अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटलोन राशि (80%)डाउन पेमेंट (20%)EMI (60 महीने @ 10.5% ब्याज दर)
XM11,59,2002,89,80026,344
XM+12,02,4003,00,60027,132
XZ+13,00,0003,25,00029,796
XZ+ लक्स13,60,0003,40,00030,930
XZ+ डार्क14,07,2003,51,80031,683

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी Kia की 3 गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a comment