Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ ₹1.10 लाख की कीमत पर
भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन नए नए मॉडल लांच हो रहे हैं। Ampere ने भी काफी समय पहले अपने नए Nexus का टीज़र दिखाया था। आज आखिर वो इंतज़ार ख़तम हुआ और Ampere ने भारत में अपना सबसे प्रीमियम व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Nexus लांच कर दिया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बार व जानते हैं क्या है इसमें खास फीचर व परफॉरमेंस।
हाई-एन्ड मोटर व बैटरी

इस नए Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3kW LPF बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 136 किलोमीटर की लम्बी रेंज। साथ ही इस स्कूटर में आपको मिलेगी एक स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर जो निकालती है 4kW की पीक पावर।
इस पावर के साथ Ampere Nexus जाता है 93 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल फास्ट चार्जर दिया जो केवल 3.5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ये एक काफी प्रीमियम व हाई-टेक स्कूटर होने वाला है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
एडवांस फीचर
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो ब्रांड ने इसमें आपको काफी प्रीमियम फीचर दिए हैं जो इसको लुक को काफी शानदार बना देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 6.2-इंच की LCD डिस्प्ले और इसके ऑप्शन वैरिएंट में एक 7-इंच की टचस्क्रीन LED डिस्प्ले। इन स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं।
नए Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी लाइट LED में मिलती हैं व साथ में इसमें आपको पांच राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, हिल होल्ड जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं। केवल इतना ही नहीं Ampere ने इस इ-स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे मैकेनिकल फंक्शन भी दिए हैं। कंपनी ने इस इ-स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लांच किया है ज़ांस्कर एक्वा, लूनर वाइट , स्टील ग्रे और इंडियन रेड।
कीमत व बुकिंग
नए Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1.1 लाख रुपए से और जाती है ₹1.2 लाख रुपए तक। ये कीमत केवल कुछ समय तक रहेगी व बाद में इस इ-स्कूटर की कीमत ₹10,000 रुपए से बढ़ जाएगी। आप इस स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद या बुक कर सकते हैं। कंपनी के आज देश भर में 400 से अधिक आउटलेट हैं।
यह भी देखिए: 187Km रेंज के साथ इतनी सस्ती कीमत पर लांच हुई Oben Rorr इ-बाइक