187Km रेंज के साथ इतनी सस्ती कीमत पर लांच हुई Oben Rorr इ-बाइक

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक हुई भारत में लांच

भारत में अभी के समय में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल आज ICE के मुकाबले ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं जिसका कारण है इनकी कमाल की परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन, हाई-एन्ड फीचर और किफायती कीमत।

आज हम जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Oben Rorr। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन व डेवेलोप हुई है। इस बाइक की किफायती कीमत और 187 किलोमीटर की रेंज इसको एक बढ़िया स्थान देती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Oben Rorr Electric Bike
Oben Rorr Electric Bike

Oben Rorr एक हाई-एन्ड प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको मिलती है दमदार पावर व लम्बी रेंज। इस बाइक में आती है एक 8kW IPMSM मोटर जो इसको देती है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व कमाल की अक्सेलरेशन जो इसको जीरो से 40 की स्पीड मात्र 3 सेकंड में पकड़ने में मदत करती है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं इको, सिटी व Havoc। इन मोड के साथ आप बाइक की स्पीड व रेंज को सेट कर सकते हैं।

इस नई Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक पावरफुल 4.4kW एल्युमीनियम दिए-कास्ट बैटरी जो IP67 रेटिंग के साथ आती है। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर ये बाइक देती है 187 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 150 किलोमीटर से अधिक है। ये एक बढ़िया रेंज है इस सेगमेंट की बाइक के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो बाइक को मात्र 2 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।

मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसको एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस बाइक में आपको एक डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, LED लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जाती है। अगर आपको एक आधुनिक व पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत

इस नई Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है मात्र ₹1,49,999 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इ-बाइक के लिए। आप इस बाइक को मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹5,454 रुपए कली किस्त भरनी होगी 24 महीनों तक। ये एक पावरफुल व बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहा सकती है।

यह भी देखिए: जानिए नई Mahindra XUV 3XO की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment