Tata Curvv का प्रोडक्शन वर्शन आया सामने
टाटा मोटर देश की सबसे प्रीमियम ऑटोमोटिव ब्रांड है जो सबसे पावरफुल व सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियां डिज़ाइन व मैन्युफैक्चर करता है। टाटा ने दो साल पहले हुए ऑटो एक्सपो 2022 में अपनी बिलकुल नई गाडी Curvv का कांसेप्ट वैरिएंट दिखाया था जिसको अब कंपनी लांच करने जा रही है। नई Tata Curvv को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया व आज भारतीय ब्रांड ने इस गाडी के ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वैरिएंट का प्रोडक्शन वैरिएंट रिवेल कर दिया है।
टाटा मोटर ने अपनी Curvv कूप SUV पर काफी लम्बे समय से काम किया है जिसके बाद इस गाडी की एक नई व हाई-परफॉरमेंस इमेज लोगों के दिमाग में बस चुकी है। इस गाडी के कांसेप्ट और प्रोडक्शन डिज़ाइन में कुछ माइनर फ़र्क़ है जो आपको खास रूप से नोटिस भी नहीं होंगे। आइये जानते हैं इस नई गाडी के दोनों ICE और EV वैरिएंट की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी बुकिंग डेट व कीमत।
मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

टाटा Curvv देश की पहली प्रीमियम कूप SUV होगी जिसमे आपको काफी एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस मिलेगी। कंपनी इस गाडी को पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी। आज टाटा मोटर ने इस गाडी को रिवील करते वक़्त इसकी लांच डेट 7 अगस्त बताई। कंपनी इस गाडी को पहले इलेक्ट्रिक वर्शन में लांच लरगी व बात में ICE के अंदर। ब्रांड ने नई Curvv का डिज़ाइन काफी आकर्षक बनाया जिसके साथ ये स्पोर्टी लुक तो देती ही है साथ में इसमें आपको काफी स्पेस भी मिलता है।
टाटा मोटर इस गाडी को अभी केवल दो कलर ऑप्शन में लेकर आया है जिसमे Curvv EV आती है Virtual Sunrise और Curvv ICE मिलेगी Gold Essence में। कंपनी ने दावा किया है की नई Curvv आपको स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी के साथ बढ़िया सरफेस फिनिश और प्रीमियम मटेरियल के साथ मिलेगी। अगर बात करें इस गाडी के फीचर का तो इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, ADAS व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलेंगे।
EV व इंजन ऑप्शन

नई Tata Curvv EV में आपको एक बड़ी बैटरी मिलेगी Nexon EV के मुकाबले जो आसानी से 550 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगी। साथ ही इसके ICE वैरिएंट में आपको मिलेंगे 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5-लीटर चार-सिलिंडर डीजल इंजन के ऑप्शन। Curvv ICE को आप मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस गाडी के दोनों वैरिएंट में आपको बड़ी ड्यूल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल-2, 6 एयर बैग स्टैंडर्ड, कपैसिटिव टच कण्ट्रोल, एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो जैसे सभी फीचर मिलने वाले है।
यह भी देखिए: Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को खरीदने के 5 बड़े कारण, जानिए क्यों है ये आपके लिए बढ़िया