अब केवल ₹9,385 रुपए की आसान किस्तों पर मिलेगी Maruti Wagon R, CNG पर मिलेगी 32km/kg माइलेज

Maruti Wagon R

Maruti Suzuki जो Suzuki मोटर कारपोरेशन का हिस्सा है जो की बहुत समय से छायी हुई है भारत में। इस कंपनी की गाड़ियां फ्यूल बचाने वाली, सस्ती और भरोसेमंद होती हैं। Maruti हमेशा से ही भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा ध्यान रखती हुई आयी है। Wagon R जो की एक मशहूर Maruti Suzuki हैचबैक है ।Maruti की गाड़ियों में एक मुख्य मॉडल है। यह गाडी आसानी से चलने वाली, कम्फर्टेबल और पैसा वसूल विकल्प है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Wagon R का डिज़ाइन अलग और काफी यूज़फूल है जो इसे हैचबैक गाड़ियों के बीच में अलग बनाता है। इसकी हाइट ज़्यादा होने से अंदर काफी स्पेस देखने को मिलता है और हेडरूम भी अच्छा दिया गया है जिससे हर साइज के लोग आराम से बैठ सकते हैं। बहार से यह गाडी मॉडर्न और फ्रेश लगती है जिसमे बोल्ड फ्रंट ग्रिल्ल, हेडलैंप और एयरोडायनामिक बॉडी दी गयी है जो देखने में अच्छी लगती है। Wagon R कई कलर में आती है जिससे लोग अपनी पसंद के हिसाब से वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं।

Maruti Wagon R में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो आपकी सुविधा, कम्फर्ट और सेफ्टी बढ़ाने के लिए दिए गए हैं। इस गाडी का एक ख़ास फीचर उसका एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमे 7-इंच का टचस्क्रीन देखने को मिलता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इससे आप आसानी से गाने सुन सकते हैं, नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना हाथ लगाए कॉल कर सकते है जब गाडी चला रहे होते हैं। अब बात अगर सेफ्टी की करे तो सेफ्टी के लिए भी Wagon R काफी अच्छी है क्यूंकि इस गाडी में दो एयरबैग, ABS सिस्टम, EBD और पीछे के सेंसर स्टैण्डर्ड दिए गए हैं।

दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Wagon R दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है: पहला है 1-लीटर इंजन जो की 67 PS पावर और 89 Nm का टार्क देता है और दूसरा है 1.2-लीटर इंजन जो की 90 PS पावर और 113 Nm टार्क बनाता है। दोनों ही इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलता है। इसके साथ ही CNG वैरिएंट में 57 PS पावर और 82 Nm टार्क मिलता है लेकिन यह सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आती है।

मॉडलइंजन क्षमतापावरटार्कट्रांसमिशन विकल्प
Wagon R (Petrol)1-लीटर67 PS89 Nm5-स्पीड मैन्युअल / 5-स्पीड AMT
Wagon R (Petrol)1.2-लीटर90 PS113 Nm5-स्पीड मैन्युअल / 5-स्पीड AMT
Wagon R (CNG)1-लीटर (CNG)57 PS82 Nm5-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

Maruti Wagon R की प्राइसिंग इसकी बड़ी खासियत है और यह एक पैसा वसूल गाडी है। अब बात अगर गाडी के कीमत की करे तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत लगभग ₹5.54 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है जिसमे बजट में रहने वाले खरीदारों के लिए अच्छे फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। अगर आप और फीचर चाहते हैं तो टॉप-एन्ड वैरिएंट का चुनाव कर सकते है जिसकी कीमत लगभग ₹7.42 लाख तक पहुंच सकती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
वैगन आर LXI ₹5.54 लाख₹1,10,800₹9,385
वैगन आर VXI ₹6 लाख₹1,20,000₹10,161
वैगन आर ZXI₹6.28 लाख₹1,25,600₹10,631
वैगन आर LXI CNG₹6.45 लाख₹1,29,000₹10,924
वैगन आर VXI AT₹6.45 लाख₹1,29,000₹10,924
वैगन आर ZXI AT₹6.73 लाख₹1,34,600₹11,397
वैगन आर ZXI प्लस₹6.75 लाख₹1,35,000₹11,430
वैगन आर ZXI प्लस ड्यूल टोन₹6.88 लाख₹1,37,600₹11,660
वैगन आर VXI CNG ₹6.89 लाख₹1,37,800₹11,679
वैगन आर ZXI प्लस AT₹7.21 लाख₹1,44,200₹12,225
वैगन आर ZXI प्लस AT ड्यूल टोन (टॉप मॉडल)₹7.33 लाख₹1,46,600₹12,417

Leave a comment