टाटा मोटर की बिलकुल नई Harrier EV होगी भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस, मिलेगी AWD ऑप्शन के साथ
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जब भी बात सेफ्टी की आती है तो टाटा मोटर हमेशा ही याद आती है। ये एक भारतीय ऑटोमोबाइल मनुफक्टोरेर है। इस कंपनी को भारतीय ग्राहकों के बिच इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर और NCAP रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस वक्त टाटा मोटर को लेके एक खबर भारतीय मार्किट में बहुत चर्चा में है। सूत्रों दवारा बताया जा रहा है की ये कार कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई Harrier EV को लांच कर सकती है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है की भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में Harrier EV को लांच कर दिया जायेगा। इस कार के लांच को लेके इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल उत्साही और ग्राहक बहुत उत्सुक है और बड़ी बेसब्री से इस लांच का इंतज़ार कर रहे है। टाटा मोटर ने Harrier EV से पहले भी भारत में अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच किया है जैसे : Curvv EV और Nexon EV, ये सभी EVs भारत में सफल रही है। चलिए जानते है की नई आने वाली हरियर EV क्यों होगी खास ?
- हरियर EV में दी गई पैनोरमिक सनरूफ इस कार के केबिन को एयरी और स्पेसियस फील देगी।
- फ्रंट पिल्लिओन और ड्राइवर के कम्फर्ट के लिए इस कार में वेंटिएटेड फ्रंट सीट दी जायेंगे।
- इस कार में व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी देखने मिल सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी
टाटा मोटर ने Harrier EV को पहले भी शोकेस किया है। ये कार कंटेम्पररी एस्थेटिक के साथ आती है। Harrier EV में टाटा मोटर की ICE इंजन वाली Harrier से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलता है। ये कार मजबूत और मस्कुलर बॉडी के साथ आती है साथ ही इस कार में अच्छी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाते है। टाटा मोटर की ये कार आकर्षक बंद ग्रिल, LED हेडलैंप और LED DRLs के साथ आती है।
टाटा मोटर की गाड़ियों में हमेशा से ही आधुनिक फीचरो की कोई कमी नहीं रही है। नई आने वाली Harrier EV में भी कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जायेंगे। हरियर EV में दी गई पैनोरमिक सनरूफ इस कार के केबिन को एयरी और स्पेसियस फील देगी। फ्रंट पिल्लिओन और ड्राइवर के कम्फर्ट के लिए इस कार में वेंटिएटेड फ्रंट सीट दी जायेंगे। टाटा हरियर EV ड्यूल जोन आटोमेटिक AC और वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी। इस कार में व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी देखने मिल सकती है।
मिलेगी शानदार परफॉरमेंस और अच्छी रेंज ?
टाटा Harrier EV की परफॉरमेंस को लेके ज्यादा तर जानकारी अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। सूत्रों दवारा पता चला है की ये कार दो बैटरी के विकल्प में आ सकती है : 60 kWh और 80 kWh। साथ ही सूत्रों दवारा ये भी बताया गया है की Harrier EV में 550 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देखने को मिल सकती है। इस कार की पीक पावर या टॉप स्पीड की जानकारी अभी तक गोपनीय राखी गई है।
क्या निकला निष्कर्ष ?
अपने आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और अच्छी रेंज के साथ टाटा Harrier EV भारत के अंदर अपने खंड में एक अच्छी इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है। इस कार को सूत्रों के अनुसार 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच किया जा सकता है लेकिन इस खबर को लेके अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल जानकारी आना बाकि है। कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत में मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।
यह भी देखिए: 6 ख़ास चीज़ें जो बनाती हैं नई Hyundai Creta EV को सबसे ख़ास इलेक्ट्रिक गाडी