ओला Gig और Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक इस वक्त भारत में मजूद सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलरो की पावरफुल परफॉरमेंस और इन टू व्हीलरों में दिए गए आधुनिक फ़ीचरो के कारण भारतीय ग्राहकों दवारा पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में कुछ समय पूर्व अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया था। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का नाम ओला Gig और Gig + है। Gig सीरीज अभी के समय ओला इलेक्ट्रिक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस सीरीज को सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की डिमांड को पूरा करने के लिए और गिग इकॉनमी में कदम रखने के लिए बनाया है। Gig और Gig + इलेक्ट्रिक स्कूटर को गिग कर्मचारियों की परेशानियों को हाल करने के लिए बनाया है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल किफायती बल्कि रिलाएबल और एफ्फिसिएंट भी है। चलिए जानते है की क्यों है Gig और Gig + इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।
1. ओला Gig
![ओला Gig](https://mutualev.com/wp-content/uploads/2025/01/15-kwh1732616074560-1024x576.webp)
ओला की Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की इस वक्त सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹39,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹49,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है। ओला Gig मिनिमलिस्टिक लेकिन फंक्शनल डिज़ाइन अपने साथ लाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छोटे सफर के लिए बनाया गया है।
ओला Gig का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन न केवल इस स्कूटर की हैंडलिंग को बेहतर बनाता है बल्कि पतली सड़के और ट्रैफिक पार करने में भी सरलता प्रदान करता है। Gig को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है जिसके चलते इस स्कूटर में 25 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 112 km की रेंज एक बार चार्ज करने पर देदेती है। ऐसी अच्छी रेंज के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने Gig में 1.5 kWH की बैटरी का इस्तेमाल किया है।
2. ओला Gig +
![ओला Gig +](https://mutualev.com/wp-content/uploads/2025/01/ola-gig-left-side-view1-1-1024x576.webp)
ओला इलेक्ट्रिक की Gig+ ज्यादा मजबूत बिल्ड के साथ आती है। Gig+ को खास तौर से उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो की Gig से थोड़े ज्यादा फीचर और बेहतर रेंज की तलाश कर रहे है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करती है जिसके कारण इस स्कूटर में 157 km की अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में 1.5 kW की पावर देने वाली मोटर का इस्तेमाल किया है।
Ola Gig+ इलेक्ट्रिक मोटर के कारण Gig+ 45 kmph की अच्छी टॉप स्पीड देती है। Gig+ ने केवल फीचर व् रेंज के मामले में Gig से अधिक है बल्कि इस स्कूटर की कीमत भी Gig से ज्यादा है। Gig+ को ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर मत्र ₹49,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है।
यह भी देखिए: नई Tata Harrier EV होगी अब बोहोत जल्द AWD ऑप्शन के साथ लांच – क्या होगी कीमत?