6 ख़ास चीज़ें जो बनाती हैं नई Hyundai Creta EV को सबसे ख़ास इलेक्ट्रिक गाडी

Creta इलेक्ट्रिक को लेके 6 खास चीज़े

इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर बहुत चर्चा में है। इस मैन्युफैक्चरर का नाम हुंडई है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई हुंडई Creta इलेक्ट्रिक को शोकेस किया है। Creta इलेक्ट्रिक का इंतज़ार भारतीय ग्राहक कई समय से कर रहे है। ये कार असल में हुंडई की मुजूदा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Creta का इलेक्ट्रिक अवतार होगी। चलिए जानते है की क्यों है ये कार भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

1. बैटरी व् रेंज

Hyundai Creta Electric
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

हुंडई भारत के अंदर Creta इलेक्ट्रिक को दो बैटरी पैक के विकल्प में लांच कर सकती है। जिसमे से पहला विकल्प 42 kWh की बैटरी के साथ आएगा। इस कार में 390 km की रेंज देखने को मिल जायेगा । वही दूसरा विकल्प 51.4 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगा। इस कार में आपको 473 km की रेंज देखने को मिल जाएगी। Creta इलेक्ट्रिक को तेज़ी से चार्ज करने के लिए हुंडई DC फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करेगी। जो इस कार को मत्र 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर देगी।

2. दमदार परफॉरमेंस

हुंडई ने अभी तक अपनी इस नई आने वाली Creta इलेक्ट्रिक की परफॉरमेंस को लेके ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस कार में किस प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जाएगी, वो कितना पीक टार्क व् पावर पैदा करेगा और इस कार की टॉप स्पीड क्या होगी। ये सभी चीज़े अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। सूत्रों दवारा मिली जानकारी के अनुसार ये कार मत्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर पायेगी।

3. फीचर

सूत्रों की माने तो नई आने वाली Creta इलेक्ट्रिक में कॉलम टाइप इलेक्ट्रिक शिफ्ट बाई वायर गियर सिलेक्टर का इस्तेमाल किया जायेगा। ये कार पहले से भी आकर्षक सेण्टर कंसोल डिज़ाइन के साथ आ सकती है । इस कार में व्हीकल तो लोड का फीचर भी देखने को मिल सकता है। जिसके कारण ये कार एक्सटर्नल डिवाइस को अपनी बैटरी से पावर दे पायेगी। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल की चाबी की टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है जिसकी मदद से आप अपनी कार को अनलॉक और लॉक स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच दवारा कर पाएंगे।

4. आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Creta EV
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक के फ्रंट में आपको माजूदा Creta से बेहतर एयरोडायनामिक एफिशिएंसी देखने को मिल जाएगी। ये कार एक्टिव एयर फ्लैप का इस्तेमाल फ्रंट बम्पर के करेगी। ये एयर फ्लैप इस कार को जरुरत के समय में ठंडा रखने के काम आएंगे । Creta इलेक्ट्रिक में 17 इंच के ऐरो व्हील इस्तेमाल किये जा सकते है। ये कार अनोखे रियर बम्पर और पिक्सेल प्रेरित LED रिवर्स लाइट के साथ आ सकती है।

5. इंटीरियर

नई Creta इलेक्ट्रिक में आधुनिक इंटीरियर डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार ICE इंजन वाली Creta से प्रति भले ही होगी लेकिन इसमें आपको कई आधुनिक एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे जो ICE इंजन वाली Creta में देखने को नहीं मिलते है । ये कार तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा इस कार में आपको अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा।

6. सेफ्टी

हुंडई कंपनी अपनी गाड़ियों में हमेशा से ही अच्छी सेफ्टी देती आरही है। इस बार भी हुंडई ऐसा ही करेगी। नई Creta इलेक्ट्रिक में आपको 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिशन अवोइडेन्स असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवोइडेन्स असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और लेन फोल्लोविंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते है ।

यह भी देखिए: बोहोत जल्द ₹10 लाख से कम कीमत पर आएंगे Tata की 3 नई गाड़ियां

Leave a Comment