अब ₹14,000 की EMI पर मिलेगी Toyota की बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV

Toyota की अर्बन क्रूजर तैसोर

Toyota एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। टोयोटा ग्लोबली दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में इनकी गाड़ियों में मिलने वाली रेलिएबलिटी के लिए इतना पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

Toyota ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई सब कॉम्पैक्ट SUV को लांच किया है । इस कार का नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर है। यह कार को असल में टोयोटा और मारुती सुजुकी ने एक पार्टनरशिप के चलते साथ में बनाया है। इस कार में आपको टोयोटा की रिलायबिलिटी और सुजुकी की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
Toyota अर्बन क्रूजर तैसोर

टोयोटा की नई तैसोर में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट टरपेजोइडल ग्रिल देखने को मिल जाती है। जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको ट्विन LED डे टाइम रनिंग लाइट भी दी गई है । इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसमें आपको मस्कुलर लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 16 इंच के मशीन एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा इस कार में आपको रूफ रेल भी देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर में आपको स्टाइलिश कनेक्टेड LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को स्लीक और सोफिस्टिकेटेड स्टान्स देती है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी की भी कोई कामी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, आतियादी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा की अर्बन क्रूजर taisor में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में पेप्पी परफॉरमेंस देता है । इस इंजन में आपको 100 PS की पावर और 148 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के 1.2 लीटर के K सीरीज ड्यूल जेट इंजन में आपको 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इंजन के विकल्प अनुसार 20 kmpl से लेके 22.8 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरटोयोटा अर्बन क्रूजर Taisor
इंजन क्षमता1 लीटर / 1.2 लीटर
इंजन टाइपटर्बो चार्ज पेट्रोल / K सीरीज ड्यूल जेट
पावर (1 लीटर)100 PS
पीक टार्क (1 लीटर)148 Nm
पावर (1.2 लीटर)89 bhp
पीक टार्क (1.2 लीटर)113 Nm
माइलेज 20 kmpl से 22.8 kmpl तक

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टोयोटा ने अपनी इस नई अर्बन क्रूजर तैसोर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए टोयोटा ने भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

वैरिएंटडाउन पेमेंट (25%)EMI (60 महीने @ 8.5% ब्याज दर)
बेस MT₹ 1,93,375₹ 14,963
मिड MT₹ 2,24,750₹ 17,322
हाई MT₹ 2,56,125₹ 19,734
बेस AT₹ 2,07,125₹ 16,036
मिड AT₹ 2,38,500₹ 18,299
हाई AT₹ 2,69,875₹ 20,715

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी Kia की 3 गाड़ियां, जानिए कीमत

Leave a comment