Royal Enfield की सबसे पावरफुल 650cc बाइक मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

Royal Enfield की नई इंटरसेप्टर 650

Royal Enfield एक जानी मनाई लीडिंग लीजेंडरी मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी का एक पुराना और सुनहरा इतिहास रहा है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेट्रो डिज़ाइन वाली क्लासिक स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड का भारत में एक बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन बेस है। रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शानदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 में आपको टाइम लेस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको रेट्रो चार्म और मॉडर्न फंक्शनलिटी के शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और टेयरड्रॉप अकार की टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो इस बाइक में नास्टैल्जिया लती है। इस बाइक में आपको क्रोम की डेटलिंग इंजन, एग्जॉस्ट और हैंडलबार पे देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको बढ़िया कम्फर्ट और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले भी दिया गया है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जरुरी जानकारी को दिखाती है। इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फ्रॉक फ्रंट में और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक भी दिए गए है। इस बाइक में आपको ABS स्टैण्डर्ड तौर से देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 में आपको 648 cc का एयर कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 7150 rpm पे 47 hp की पावर और 5250 rpm पे 52 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को इसकी स्मूथ पावर डिलीवरी एयर प्लीजेंट थरूम के लिए जाना जाता है। इस बाइक में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक में आपको 25 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है ।

पैरामीटररॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
इंजन क्षमता648 cc
इंजन टाइपएयर कूल्ड, पैरेलल ट्विन
पावर47 hp @ 7150 rpm
पीक टार्क52 Nm @ 5250 rpm
टॉप स्पीड170 kmph
माइलेज25 kmp

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको मॉडर्न फीचर, दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड हमेशा से भारत के अंदर अपनी हर एक बाइक को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई इंटरसेप्टर 650 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.03 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.31 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउन पेमेंट (₹)EMI (36 महीने) (₹)
स्टैंडर्ड18,51112,700
कस्टम18,97113,016
क्रोम20,12112,336
अलॉय व्हील19,54613,411

यह भी देखिए: Ola जल्द ही करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a comment