लांच हुई नई बजाज पल्सर RS200 2025 स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगी 24.5 PS ककी पावर
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बजाज ऑटो एक लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये इस कंपनी की मोटरसाइकिलो को अच्छी बिल्ड क्वालिटी और रेलिएबलिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारत में बजाज कंपनी की Pulsar सीरीज अपनी किफायती और पावरफुल परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिलो के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय बाइक है। इस मोटरसाइकिल को आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन और रिलाएबल पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है ।
भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी इस मोटरसाइकिल की लोकप्रियता को देख बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में Pulsar RS 200 का नया 2025 अपडेटेड मॉडल भारत में लांच किया है। इस नए अपडेटेड मॉडल में अब पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। Pulsar RS 200 अब पहले से भी कई अधिक आधुनिक फीचरो के साथ आती है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास ?
- बजाज Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल में 199.5 cc का इंजन दिया गया है।
- ये पावरफुल मोटरसाइकिल छे स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है।
आकर्षक डिज़ाइन और एस्थेटिक
2025 की नई बजाज Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल में आपको नए बॉडी ग्राफ़िक देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मैटेलिक वाइट और एक्टिव साटन ब्लैक। इस मोटरसाइकिल में आपको नए डिज़ाइन का रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है। Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल integrated LED हेडलैंप के साथ आती है। इस बाइक में फ्रंट में कोई भी नया बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस
बजाज ऑटो की Pulsar सीरीज भारत में किफायती कीमत पे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली मोटरसाइकिलोे के लिए प्रसिद्ध है। Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल में पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.5 PS की पावर 9,750 rpm पे और 18.7 Nm का पीक टार्क 8,000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर छे स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 199.5 cc सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन |
पावर | 24.5 PS @ 9,750 rpm |
टार्क | 18.7 Nm @ 8,000 rpm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड गियरबॉक्स (असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ) |
क्या है कीमत ?
बजाज की नई Pulsar RS 200 मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 140/70-17 का रियर टायर और 110/70-17 का फ्रंट टायर दिया गया है जो Pulsar RS 200 की हैंडलिंग को और भी बेहतर बनाता है। ये मोटरसाइकिल रोड, रेन और ऑफ रोड नाम के राइड मोडस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। बजाज Pulsar RS 200 की कीमत मत्र ₹1,84,115 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: 19 जनवरी को लांच होगी नई Hero Xtreme 250R बाइक, मिलेगी 30bhp पावर के साथ