19 जनवरी को लांच होगी नई Hero Xtreme 250R बाइक, मिलेगी 30bhp पावर के साथ

हीरो मोटोकॉर्प की नई आने वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को रिलाएबल, पावरफुल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प इस समय भारतीय मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य चर्चा का विषय बानी हुई है। ये कंपनी आने वाला समय में अब जल्द ही अपनी नई Xtreme 250R मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। ये मोटरसाइकिल असल में हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125R का ही और भी ज्यादा पावरफुल और आधुनिक मॉडल होगी।

Xtreme 250R को लेके सूत्रों दवारा बताया जा रहा है की ये मोटरसाइकिल 19 जनुअरी 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लांच कर दी जाएगी। ये मोटरसाइकिल Karizma XMR 250 और Xpulse 210 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी जो की EICMA 2024 इटली में शोकेस की गई थी। चलिए जानते है की क्यों होगी हीरो Xtreme 250R भारत में इतनी खास।

  • Xtreme 250R मोटरसाइकिल में 250 cc का इंजन दिया जा सकता है।
  • ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड का गियरबॉक्स साथ ला सकती है।
  • 19 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी Xtreme 250R लांच।

आकर्षक और स्पोर्टी डिज़ाइन

hero xtreme 250r right side view4
हीरो Xtreme 250R

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 250R मोटरसाइकिल एग्रेसिव और स्पोर्टी स्टान्स के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में कंटेम्पररी मोटरसाइकिल एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। Xtreme 250R मोटरसाइकिल शार्प लाइन और मस्कुलर फ्यूल तक के साथ आएगी । हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस मोटरसाइकिल में आकर्षक LED हेडलाइट और DRLs का इस्तेमाल करेगी । ये LED लाइटिंग सिस्टम न केवल इस मोटरसाइकिल को आकर्षक बनाएगा पर साथ ही दृश्यता भी बढ़ाएगा।

हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल स्लीक बॉडी प्रोफाइल के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में पहले से भी बेहतर एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। Xtreme 250R मोटरसाइकिल में आरामदायक स्प्लिट सीट देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल में रियर में स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जायेगा। Xtreme 250R मोटरसाइकिल को ट्रेलिस फ्रेम पे बनाया जायेगा। ये फ्रेम इस मोटरसाइकिल को अच्छी डियूराबिलिटी देगा।

पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

hero xtreme 250r left front three quarter1
हीरो Xtreme 250R

हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आ सकती है। इस मोटरसाइकिल में 250 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। ये पावरफुल और रिलाएबल इंजन इस मोटरसाइकिल में 30 bhp की पावर 9,250 rpm पे और 25 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे पैदा कर सकता है। हीरो मोटरकॉर्प Xtreme 250R में छे स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल 17 इंच का पहिया इस्तेमाल करेगी। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है । कंपनी ने अभी तक इस मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

विशेषताविवरण
इंजन250 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर30 bhp @ 9,250 rpm
टार्क25 Nm @ 7,250 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स
पहिया आकार17 इंच का पहिया

क्या होगी कीमत ?

हीरो की Xtreme 250R मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्द ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लांच कर दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल के साथ हीरो मोटोकॉर्प Karizma XMR 250 और Xpluse 210 मोटरसाइकिल को भी लांच करेगी। Xtreme 250R मोटरसाइकिल की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है।

लेकिन सूत्रों की माने तो ये मोटरसाइकिल मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है। इस बाइक को हीरो मोटरक्री भारत मोबिलिटी एक्सपो में 19 जनवरी के दिन लांच कर देगा जहाँ हमे इस बाइक की ऑफिसियल कीमत पता चलेगी।

यह भी देखिए: स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़े इंजन के साथ लांच हुई Royal Enfield की बिलकुल नई बाइक

Leave a Comment