अब ₹79,999 रुपए की कीमत पर मिलेगा बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – मिलेगी लम्बी रेंज!

मत्र ₹2,530 रुपए की EMI पे घर लाये Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय स्कूटर मार्किट में इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ग्राहक अब सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर आगे बढ़ रहे है। ऐसे में इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई नई कम्पनिया सामने आई है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्युफैक्चरर कर रही है। इन्ही मैन्युफैक्चरर में से एक Warivo Motor भी है। ये एक भारतीय कंपनी है जो अर्बन मोबिलिटी को अपनी रिलाएबल इलेक्ट्रिक स्कूटर से बदलन चाहती है। ये कंपनी इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पे मुख्य ध्यान देती है।

Warivo Motor ने भारत में अपनी पहेली हाई स्पीड एलेक्रिक स्कूटर को कुछ समय पहले 2024 में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम CRX है। Warivo CRX को क्वालिटी, परफॉरमेंस और कंस्यूमर वैल्यू को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी फंक्शनलिटी भी साथ लाती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है । तो Warivo CRX आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

  • Warivo CRX में 90 km की रेंज देखने को मिल जाती है।
  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
  • Warvio CRX के अंदर 1.5 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

Warivo CRX
Warivo CRX

Warivo CRX में अपने अनोखे डिज़ाइन के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों दवारा पसंद की जाती है । इस स्कूटर में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का मेल देखने को मिल जाता है। CRX की एयरोडायनामिक बॉडी न केवल इस स्कूटर को आकर्षक बनाती है बल्कि इसकी परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को भी बढ़ाती है। Warivo की CRX आधुनिक और स्लीक बॉडी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलैंप और और आधुनिक कंटेम्पररी रियर लाइट देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लाया गया है।

दमदार परफॉरमेंस और 90 km की रेंज

Warivo CRX
Warivo CRX

Warivo CRX एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Warivo कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kW की पावरफुल BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के कारण CRX में 55 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 Km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वजन 102 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
पावरफुल मोटर1.5 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड55 kmph
रेंज (चार्ज पर)90 Km
कर्ब वजन102 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक ही वैरिएंट में आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है । Warivo CRX की कीमत मत्र ₹79,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Warivo मोटर ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण CRX को खरीदना अब पहले से भी ज्यादा सरल हो गया है।

डाउनपेमेंट(₹)EMI (₹)
₹11,999₹3,195
₹15,999₹3,062
₹19,999₹2,929
₹23,999₹2,796
₹27,999₹2,663
₹31,999₹2,530

यह भी देखिए: 140km की लम्बी रेंज और सबसे स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ मिलेगा TVS का सबसे पावरफुल स्कूटर

Leave a Comment