140km की लम्बी रेंज और सबसे स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ मिलेगा TVS का सबसे पावरफुल स्कूटर

मत्र ₹3,365 रुपए की EMI पे घर लाए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में TVS मोटर कंपनी एक लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देख अपनी नई पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को लांच किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश डिज़ाइन और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्टेनेबल अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया है। चलिए जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 kW की पीक पावर देखने को मिल जाता है।
  • TVS X 140 km की रेंज के साथ आती है।
  • इस स्कूटर में 105 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

Creon कांसेप्ट स्कूटर से प्रेरित डिज़ाइन

TVS X
TVS X

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon नमक TVS की ही एक कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रेरित डिज़ाइन लाती है। इस स्कूटर में स्पोर्टी और डायनामिक अपील देखने को मिल जाती है। TVS X स्लीक लाइन और शार्प कर्व के साथ आती है जिसके कारण इसमें आपको अच्छी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। TVS X को इस वक्त लाल रंग के विकल्प में ही लांच किया गया है जहा आपको ग्रे और काले रंग की डिटेलिंग देखने को मिल जाती है।

TVS ने X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मजबूत एलुमिनियम ट्विन स्पार फ्रेम के बनाया है। ये फ्रेम का केवल इस स्कूटर को स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी देता है बल्कि X इलेक्ट्रिक स्कूटर की हैंडलिंग और राइडिंग डायनामिक को भी बेहतर बनाता है। TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आरामदायक सीट के साथ आती है। X में 770 mm की सीट हाइट दी गई है जिसके कारण हर कद के राइडर इस स्कूटर को बड़ी आसानी से चाल सकते है। 175 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस TVS X में देखने को मिल जाती है ।

140 km की अच्छी रेंज

TVS X
TVS X

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 7 kW की मोटर के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 kW की पीक पावर और 40 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। TVS की ये स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 kmph की शानदार टॉप स्पीड के साथ आती है। इस स्कूटर में 140 km की रेंज देखने को मिल जाती है जो इसे 4.44 kWh की बैटरी से मिलती है। TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताएँविवरण
मोटर पावर7 kW
पीक पावर11 kW
पीक टार्क40 Nm
टॉप स्पीड105 kmph
रेंज140 km
बैटरी क्षमता4.44 kWh
0 से 40 kmph की रफ्तार2.6 सेकंड

क्या है कीमत ?

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करती है । इस स्कूटर में 12 इंच के एलाय व्हील फ्रंट में और रियर में देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 220 mm की पटल डिस्क फ्रंट व्हील पे और 195 mm की पटल डिस्क रियर व्हील पे ब्रैकिंग के लिए इस्तेमाल करती है । TVS X को भारत के अंदर एक ही वैरिएंट में लांच किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र ₹2,49,990 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती

डाउनपेमेंट(₹)EMI (₹)
₹50,000₹4,215
₹60,000₹4,045
₹70,000₹3,875
₹80,000₹3,705
₹90,000₹3,535
₹1,00,000₹3,365

यह भी देखिए: 151Km की लम्बी रेंज और सभी प्रीमियम फीचर के साथ मिलेगा Ola का इतना सस्ता स्कूटर

Leave a Comment