टाटा मोटर की भारत में लांच होंगी पांच नई गाड़ियां – नई पंच फेसलिफ्ट से पावरफुल एलट्रोज तक

टाटा मोटर भारत में लांच करेगा अपनी पांच नई गाड़ियां जिनमे शामिल होंगी नई Harrier EV सहित नई पंच

टाटा मोटर तैयार हो रहा है 2024 आने वाले साल के लिए, जिसमे कई नयी कार लांच होने वाली है। टाटा मोटर की इस साल की कार अलग-अलग ज़रूरत और बजट के लोगो को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है, जैसे की एक अपडेटेड हैचबैक और दो कैप्टिवटिंग इलेक्ट्रिक SUVs चलिए, 2024 के पांच सबसे बेसबरी से इंतज़ार किये जाने वाले टाटा कार लांच के बारे में जानते हैं।

1. टाटा पंच फेसलिफ्ट

पंच फेसलिफ्ट
पंच फेसलिफ्ट

टाटा पंच का नया वर्शन, जिसकी की दिसंबर 2024 में लांच होने उम्मीद है। टाटा पंच मशहूर माइक्रो-SUV,अब एक नए लुक के साथ आएगा। पंच के मेकओवर में फ्रंट और रियर फस्किअ को बिलकुल नया अंदाज़ दिया जायेगा। डिज़ाइन में थोड़ा सा इलेक्ट्रिक पंच का भी टच होगा,जैसे की एक नया ग्रिल और स्टाइलिश हेडलैंप दिया जा सकता है। गाड़ी के अंदर की बात करे तो कुछ बड़े बदलाव तोह नहीं होंगे लेकिन थोड़े अपग्रेड जैसे की नए सीट कवर या बेहतर इन्फोर्मेटों सिस्टम मिल सकता है।

2. टाटा Altroz रेसर

Altroz रेसर
Altroz रेसर

टाटा मोटर ने Altroz हैचबैक को एक और वर्जन दिया है Altroz रेसर नाम का। ये वर्जन स्पेशलय उन लोगो के लिए है जो ड्राइविंग में इंटरेस्ट रखते है और उन्हें स्पोर्टी लुक बेहद पसंद है। Atroz रेसर में कुछ बदलाव किये गए है जो गाडी को और भी स्टाइलिश और पावरफुल बनाते है। इसमें एक स्पोर्टी ग्रिल डिज़ाइन है, इसके साथ ही 16-इंच का डुएल-टोन एलाय व्हील है जो गाडी को और भी आकर्षित बनाता है। गाडी के अंदर की बात करे तो, Altroz रेसर में प्रीमियम फील है जिसमें बड़ा टचस्क्रीन यूनिट, मॉडर्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एडवांस्ड फीचर जैसे की 360-डिग्री व्यू कैमरा और हेड-उप डिस्प्ले हैं।

3. टाटा Curvv EV

Curvv EV
Curvv EV

Curvv EV के कांसेप्ट के उनवेल के बाद से लोगों में काफी उत्सुकता है। ये इलेक्ट्रिक SUV स्टाइल, प्रैक्टिकली , और लॉन्ग-रेंज ड्राइविंग कैपेबिलिटी को मिला के एक इम्प्रेससिवे विकल्प है। Curvv EV का डिज़ाइन स्लीक होगा, जिसमें कूप-लाइक शेप, फ्लश डोर हैंडल, और स्टाइलिश 18-इंच एलाय व्हील भी होंगे। Curvv EV को ज़्यादातर टाटा की एडवांस्ड EV आर्किटेक्चर पर बनाया जायेगा, जो कम्फर्टेबले और टेक्नोलॉजी-रिच ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

4. टाटा हरियर EV

हरियर EV
हरियर EV

टाटा मोटर अब एक और कदम बढ़ा रहा है अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के सफर में, और इस बार उनका नया टारगेट है हरियर SUV को इलेक्ट्रिक बनाने का। यह मिड-साइज SUV का इलेक्ट्रिक वर्शन है जो पावरफुल और एमिशन-फ्री ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। हरियर EV टाटा क i जेन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा, और इसमें एक स्ट्रांग ड्यूल-मोटर सेटअप और शायद ही आल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन हो सकती है। अभी तक टाटा मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक Harrier की लांच डेट की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये 2025 की शुरुवात तक भारत में लांच हो जाएगी।

5 टाटा कर्व ICE

Curvv ICE
Curvv ICE

Curvv EV के लांच के बाद, टाटा मोटर एक और वैरिएंट इंट्रोडस करेगा जिसे Curvv ICE कहा जायेगा। ये SUV पेट्रोल से चलने वाला है और लोगो को एक स्टाइलिश और फीचर-रिच विकल्प प्रदान करेगा। डिज़ाइन में, Curvv ICE काफी ज़्यादा Curvv EV से इंस्पायर होगा, जिसमें स्ट्राइकिंग एस्थेटिक और स्पेसियस केबिन शामिल होंगे। और साथ ही, Curvv ICE के लिए नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो एनर्जेटिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए बढ़िया होगा।

यह भी देखिए: Matter Aera मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment