लांच हुई Royal Enfield की बिलकुल नई Bear 650 बाइक, मिलेगी तगड़ी पावर के साथ एडवांस फीचर

लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर लांच हुई नई Bear 650 बाइक

रॉयल एनफील्ड एक मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड है जो की अपने क्लासिक डिज़ाइन और टाइमलेस लुक से बाइक चलाने वालो को काफी पसंद आता है। ये ब्रांड अब अपनी गाड़ियों की रेंज को और बढ़ा रहा है ताकि और ज़्यादा लोगों को खुश कर सके। आने वाली रॉयल एनफील्ड Bear 650 भी एक ऐसी बाइक है जो क्लासिक डिज़ाइन और परफॉरमेंस को मॉडर्न तरीके से दिखाने का वादा करती है। चलिए जानते है आने वाली रॉयल एनफील्ड Bear 650 में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

रॉयल एनफील्ड Bear 650
रॉयल एनफील्ड Bear 650

रॉयल एनफील्ड Bear 650 को क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल की यादों को ताज़ा करने के लिए बनाया गया है और इस गाडी में मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर भी देखने को मिलते हैं। इस गाडी का लुक बोल्ड और मजबूत मिलता है और पीछे के हिस्सा थोड़ा ऊपर दिया गया है जो इसकी अपीयरेंस और कम्फर्ट दोनों को और बेहतर बनाता है बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट भी मिलती हैं और छोटे फेंडर दिए गए हैं जो इस गाडी को स्पोर्टी लुक देते है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Bear 650 में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो की बाइक की फंक्शनलिटी और राइडर का एक्सपीरियंस दोनों को ही बेहतर करते हैं। इसकी टेक्नोलॉजी का मुख्य फीचर है ट्रिप्पेर डैश जो एक मॉडर्न TFT डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले इस्तेमाल करने में आसान है और इसमें गूगल मैप, ट्रिप की जानकारियाँ और व्हीकल अलर्ट जैसी फीचर मिलते हैं। इस डिस्प्ले को इस तरह से बनाया गया है की इसे आसानी से पढ़ा जा सके ताकि राइडर बिना किसी दिक्कत के ज़रूरी जानकारियाँ तुरंत देख सकें।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Bear 650
रॉयल एनफील्ड Bear 650

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Bear 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन बाइक और भी पावरफुल बनाता है। इस बाइक में टू-इंटो-वन सेटअप देखने को मिलता है जिसमे सिर्फ एक एग्जॉस्ट है। इसकी वजह से इस बाइक का टार्क परफॉरमेंस 56.5 Nm तक दिया गया है जो की सभी रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक में से सबसे ज़्यादा है।

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो Bear 650 की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पर नहीं बताई गयी है। लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत अपने सेगमेंट के हिसाब से बढ़िया होगी। रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम पोजीशन और मिड-कैपेसिटी मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ने के वजह से Bear 650 की कीमत भी थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। कीमत ज्यादा होने पर भी इस गाडी की कीमत ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

यह भी देखिए: Kia ने लांच किया अपना पहला पिकअप ट्रक Tasman, जानिए क्या है ख़ास और कितनी रहेगी इस गाडी की कीमत

Leave a Comment