हीरो Xtreme 250R है ब्रांड की पहली 250cc सेगमेंट बाइक
हीरो भारत की एक बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो की अपने भरोसेमंद और बजट-फ्रेंडली गाड़ियों के लिए मशहूर है। हीरो के पास अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है जो हमेशा से भारत के ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करती आई है। Xtreme 250R जो की एक मशहूर स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है जो अब नए अपडेट के साथ आने वाली है। यह दिखाती है की हीरो स्टाइलिश और अच्छी परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल देने के लिए कितनी सीरियस है। तो चलिए अब जानते है इस आने वाली Hero Xtreme 250R में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
आने वाली हीरो Xtreme 250R का डिज़ाइन और भी एग्रेसिव और पावरफुल लगने की उम्मीद है। इस बाइक में शार्प लाइन, बोल्ड बॉडीवर्क और LED लाइटिंग दी गई है जो इसे देखने में काफी इम्प्रेसिव बनाते हैं। बाइक का ओवरआल शेप बिलकुल बैलेंस मिलता है जिसमे स्टाइल और प्रक्टिकलिटी दोनों का सही मिक्स है। बाइक के डिज़ाइन में छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रखा गया है वह यह दिखाता है की हीरो प्रीमियम टू-व्हीलर बनाने में कितना सीरियस है।
अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Xtreme 250R में कई एडवांस्ड फीचर होने की उम्मीद है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। Xtreme 250R में 43mm USD फ्रंट सस्पेंशन दिया जा सकता है और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है जिसमे आप प्री-लोड एडजस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह बाइक 17-इंच के व्हील और मोटे टायर के साथ आती है और इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं साथ ही स्विचब्ल ABS का फीचर भी दिया गया है।
मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो अभी तक इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पूरी तरह से सामने नहीं आई है लेकिन Xtreme 250R में एक नया 250cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो Karizma XMR के 210cc इंजन पर आधारित है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन के स्ट्रोक की लंबाई 7mm बढ़ा दी है ताकि इसकी पावर ज़्यादा मिल सके। इंजन का हेड वही रखा गया है पर 250cc इंजन का क्रैंक केस 210cc इंजन से अलग देखने को मिलता है। यह इंजन 9250rpm पर 30bhp और 7250rpm पर 25Nm टार्क बनता है और इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
जानिए क्या होगी कीमत
तो बात अब अगर इस बाइक के कीमत की करे तो Hero Xtreme 250R की कीमत काफी बढ़िया देखने को मिल सकती है। Hero Xtreme 250R की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है की भारत में इस बाइक की कीमत ₹ 2.10 लाख से लेकर 2.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह कीमत इसलिए रखी जा सकती है ताकि Xtreme 250R अपने कॉम्पिटिटर जैसे की KTM ड्यूक 250 और बजाज पल्सर N250 से अच्छा विकल्प बन सके।