मारुती सुजुकी की दो नई गाड़िया
भारतीय कार मार्किट में मारुती सुजुकी एक लोकप्रिय और सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर अच्छी रिलायबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिया पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में ग्राहकों के मध्य बहुत चर्चा में है। ये कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी दो नई गाड़ियों को लांच कर सकती है । चलिए जानते है की कोनसी है ये दो नई गाड़िया।
1. मारुती सुजुकी e Vitara
मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा भारत के अंदर एक लोकप्रिय SUV है। इस कार को आकर्षक डिज़ाइन और स्पेसियस व् आरामदायक कबिन के चलते बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय कार मार्किट में इलेक्ट्रिक SUVs की बढ़ती डिमांड को देख मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ भी लांच करने का सोचा है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV को मारुती सुजुकी ने e Vitara नाम दिया है। e Vitara मारुती सुजुकी की भारत में पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी। ।
इस कार में स्टाइल, आधुनिक फीचर और इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार ये कार मस्कुलर बॉडी के साथ आएगी जहा आपको ऊँचा बोनट देखने को मिल जायेगा। e Vitara में आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल सकता है । ये कार एक अनुमान अनुसार 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ लाएगी। सूत्रों की माने तो मारुती सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक SUV में 550 km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।
2. मारुती सुजुकी Y17
मारुती सुजुकी अपनी नई e Vitara के साथ साथ भारत में एक और नई SUV को जल्द ही लांच कर सकती है। इस नई SUV को लेके कहा जा रहा है की ये कार ग्रैंड विटारा का बड़ा वर्शन होगी। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को Y17 कोडनाम दिया है। ये मिड साइज SUV एक स्पेसियस फॅमिली कार होगी जो पैसेंजर को आरामदायक राइड का अनुभव कराएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है की Y17 का एक्सटेरियर डिज़ाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित हो सकता है।
मारुती सुजुकी की नई Y17 में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार ये कार भारत में दो पॉवरट्रेन के विकल्पों में दी जाएगी : माइल्ड हाइब्रिड और फुल हाइब्रिड। जहा पे इसके माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन वाले वैरिएंट में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। Y17 SUV भारत के अंदर हुंडई की Alcazar से मुकाबला करेगी। इस कार को मारुती सुजुकी 2025 के मध्य में लांच कर सकती है।
यह भी देखिए: Toyota लांच करेगा 2 नई पावरफुल SUV, Fortuner हाइब्रिड भी हो सकती है लांच?