टोयोटा की दो नई आने वाली गाड़िया
टोयोटा भारत के अंदर एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कंपनी अपनी गाड़ियों की अच्छी रिलायबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत में ये कंपनी अब जल्द ही अपनी दो नई गाड़ियों को आने वाले समय में लांच कर सकती है। इन दो नई आने वाली गाड़ियों का नाम Fortuner Hybrid और Land Cruiser Prado है। टोयोटा की इन नई आने वाली गाड़ियों का इंतज़ार सभी ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत समय से कर रहे है। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये दोनों ही गाड़िया भारत में खास।
1. टोयोटा की Land Cruiser Prado

टोयोटा की Land Cruiser Prado जल्द अब भारतीय मार्किट में देखने को मिल सकती है। ये एक पावरफुल और रुग्गड़ SUV है । इस कार में आपको बोल्ड और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। टोयोटा की इस कार को इसकी रिलायबिलिटी के लिए विदेशी कार मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है। भारत में टोयोटा इस कार के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल को लांच कर सकती है। इस कार को JC250 कॉडनाम दिया गया है।
टोयोटा की नई आने वाली Land Cruiser Prado में 4920 की लम्बाई और 2850 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जायेगा। ये एक स्पेसियस मिड साइज SUV होगी। इस कार में आपको फंक्शनलिटी और स्टाइल का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। अनुमान अनुसार टोयोटा की इस कार में 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। ये इंजन 48 V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी दिया जा सकता है। Land Cruiser Prado की अभी तक ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। ये सभी दी गई जानकारिया सूत्रों दवारा ली गई है।
2. टोयोटा की नई Fortuner माइल्ड-हाइब्रिड

टोयोटा कंपनी की Fortuner भारत में सबसे लोकप्रिय मिड साइज SUV में गिनी जाती है। इस कार को इसके आकर्षक बोल्ड डिज़ाइन और कंटेम्पररी स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है। ये कार अब जल्द ही हाइब्रिड सिस्टम के साथ देखने को मिल सकती है। Fortuner Hybrid को साउथ अफ्रिकन मार्किट में पिछले साल डेब्यू किया जा चूका है। Fortuner Hybrid बोल्ड फ्रंट ग्रिल, एग्रेसिव स्टान्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको स्टाइल और कम्फर्ट का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।
टोयोटा की ये कार एक अनुमान अनुसार भारत में 2.8 लीटर का 1GD FTV डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है। इस कार को 48V के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। Fortuner माइल्ड-हाइब्रिड में 201 bhp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस कार को लेके भी अभी तक टोयोटा ने ऑफिसियल तौर पे ये सभी जानकारी नहीं दी है, ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा ली गई है।
यह भी देखिए: मारुती सुजुकी की इन 4 गाड़ियों पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!