भारतीय मार्किट में लांच होंगी छे नई एडवेंचर मोटरसाइकिल जो देंगी काफी बढ़िया परफॉरमेंस
एडवेंचर बाइक का सेगमेंट अब काफी मशहूर हो गया है क्यूंकि लोग ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो रुग्गड़, वर्सटाइल और एक्सप्लोरेशन के लिए बढ़िया हो। इस डिमांड को पूरा करने के लिए कई नए मॉडल लांच होने वाले हैं जो की बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। इन आने वाले मॉडल में हीरो Xpulse 210, रॉयल एनफील्ड हिमालयन Rally, TVS 300 cc Adv, BMW F 450 GS, KTM 390 एडवेंचर और KTM 390 Enduro R जैसे बाइक शामिल है जो एडवेंचर पसंद करने वालो के लिए कुछ ख़ास फीचर लेकर आ रहे हैं। तो चलिए जानते है इन आने वाली नई बाइक के बारे में।
1. हीरो Xpulse 210
हीरो MotoCorp ने EICMA 2024 में अपना एक नया Xpulse मॉडल दिखाया जो करिजमा XMR के 210 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है। इस मॉडल का डिज़ाइन अपडेटेड देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही इस नई बाइक में नए फीचर भी दिए गए है जो इसे और भी आकर्षित बनाते हैं। अब बात अगर इसकी कीमत की करे तो इसकी कीमत पुराने मॉडल से थोड़ा ज़्यादा हो सकती है।
2. रॉयल एनफील्ड हिमालयन रैली
रॉयल एनफील्ड हिमालयन Rally जो की उम्मीद है की साल 2025 के शुरुआत में लांच हो सकती है। रॉयल एनफील्ड जो एडवेंचर टूरिंग बाइक के लिए जानी जाती है। Himalayan Rally का मुख्य फोकस ऑफ-रोड राइडिंग और मज़बूत डिज़ाइन पर होगा। बात अब अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करे तो इस बाइक में 411cc सिंगल-सिलिंडर इंजन का अपग्रेडेड वर्शन हो सकता है जो अलग-अलग रस्ते पर बेहतर परफॉरमेंस और टार्क दे सके।
3. TVS 300cc एडवेंचर
TVS मोटर कंपनी अगले साल एक नई एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल लांच करने वाली है। इस बाइक में एक नया 300 cc इंजन देखने को मिल सकता है जो सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ देखे मिलेगा। बाइक का डिज़ाइन रुग्गड़ देखने को मिलेगी और इसमें एडवेंचर राइडिंग के लिए ख़ास फीचर दिए गए होंगे जैसे की लम्बे विंडस्क्रीन, बड़ा फ्रंट बैंक, लम्बे सफर के लिए सस्पेंशन और वायर-स्पॉक्ड व्हील। यह सारे फीचर मिल के बाइक को और भी आकर्षित बनाते है।
4. BMW F 450 GS
BMW F 450 GS एडवेंचर बाइक भारत में लगभग मिड-2025 तक लांच हो सकती है। अभी ये बाइक डेवलपमेंट के स्टेज में है और हालही में EICMA इवेंट में इसे कांसेप्ट बाइक के रूप में दिखाया गया था। इस बाइक में एक नया ट्विन इंजन दिया जायेगा। इसका डिज़ाइन अपने बड़े एडवेंचर बाइक मॉडल से प्रेरित है। मतलब इसके डिज़ाइन में उन्ही बाइक का असर देखने को मिलेगा जो BMW के एडवेंचर बाइक में होते है। ये बाइक एडवेंचर राइडिंग के शौक़ीन लोगों के लिए काफी अच्छी हो सकती है।
5. KTM 390 एडवेंचर
KTM 390 एडवेंचर अपनी लाइटवेट बाइक के सेगमेंट में अपनी अच्छी पहचान बना रही है और उम्मीद है की साल 2025 में यह बाइक लांच हो सकती है। इस बाइक में एक 373cc सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। इसकी परफॉरमेंस को फ़ास्ट अक्सेलरेशन और अच्छी हैंडलिंग के लिए जाना जाता है। इस बाइक का सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स भी काफी रेस्पॉन्सिव देखने को मिलता है जो इसकी राइड को और मजेदार बनाता है।
6. KTM 390 Enduro R
KTM 390 Enduro R इस लिस्ट की एक और दिलचस्प बाइक है जो ऑफ-रोड राइडिंग के शौक़ीन लोगों के लिए बनायीं गई है। यह बाइक 390 एडवेंचर के प्लेटफार्म पर बन सकती है लेकिन इसका मुख्य फोकस enduro राइडिंग पर होगा। इस बाइक का डिज़ाइन हल्का देखने को मिल सकता है और साथ ही कुछ खास फीचर दिए जायेंगे जो ऑफ-रोड कंडीशन के लिए बढ़िया होंगे। यह बाइक उन लोगों के लिए है जो एक्सट्रीम ऑफ-रोड एडवेंचर चाहते है।