5 सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो न केवल बढ़िया पावर के साथ आते हैं बल्कि इनमे आपको मिलती है हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी व आधुनिक फीचर। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के टॉप पांच सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेंगे काफी बढ़िया स्पीड व रेंज के साथ। आइये जानते हैं कोनसे हैं सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर।
1. ओला S1 Pro जनरेशन-2
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी एडवांस वे हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। इस ब्रांड का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro जनरेशन-2 जिसमे आपको 11kW की पीक पावर, 4kW लिथियम-आयन बैटरी व फास्ट चार्जिंग मिलती है। ये इ-स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मात्र 4.3 सेकंड में पकड़ लेता है केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 195 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है जो इसको देश का सबसे पावरफुल स्कूटर बनाते हैं। S1 Pro की अगर कीमत की बात करें तो ये आपको मिलेगा मात्र ₹1,34,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर।
2. TVS X
ओला के बाद सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली ब्रांड है TVS मोटर जिनके पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं एक iQube और दूसरा X। दोनों स्कूटर एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ आते हैं जो अपनी प्रीमियम क्वालिटी और हाई-परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। ब्रांड का सबसे ज्यादा स्पीड वाला स्कूटर है X जिसमे आपको 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रेंज भी मिलती है जो इसको एक बढ़िया ऑप्शन बना देती है। TVS X एक स्पोर्टी व प्रीमियम सेगमेंट का स्कूटर है जिसके कारण इसकी कीमत ₹2,49,990 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है।
3. Simple Dot One
Simple एनर्जी का दूसरा स्कूटर Dot One अपने पुराने मॉडल की तरह ही पावरफुल व हाई-स्पीड व्हीकल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी पावरफुल मोटर व बैटरी जिसके साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 2.77 सेकंड में। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो Simple Dot One जाता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया 3.7kW की बैटरी जो इसको 140 किलोमीटर तक की रेंज काफी आसानी से दे देती है। नया Simple Dot One आपको मिलेगा ₹1,40,499 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर।
4. Ampere Nexus
Ampere Nexus एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 4000W पीक पावर वाली मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW की लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 93 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 135 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस इ-स्कूटर की कीमत है ₹1,09,999 रुपए एक्स-शोरूम जो इसको एक किफायती व्हीकल बनाता है इस बजट के हिसाब से।
5. River Indie
River Indie एक बढ़िया व हाई-एन्ड लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया पावरफुल 6.7kW पीक पावर वाली मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक बढ़िया 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर इस मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 161 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। नए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है केवल ₹1,38,000 रुपए एक्स-शोरूम।