₹10 लाख से बजट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 गाड़ियां

टॉप 5 फ्यूल-एफ्फिसिएंट गाड़िया जो मिलेंगी 10 लाख रुपए की बजट के अंदर

ऑटोमोटिव मार्किट में सस्टेनेबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। मैन्युफैक्चरर ऐसे व्हीकल बनाने पर फोकस कर रहे हैं जो अच्छी परफॉरमेंस के साथ-साथ अच्छी माइलेज भी दे। फ्यूल इकॉनमी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और फ्यूल के दाम भी बढ़ रहे हैं। इसलिए लोग ऐसे कार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जो अच्छी माइलेज देने के साथ मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉरमेंस भी रखती हैं। इस लेख में हम 2024 की टॉप 5 फ्यूल-एफ्फिसिएंट कार के बारे में बात करेंगे जिनमें नई मारुती स्विफ्ट, नई मारुती Dzire, 2024 किआ सॉनेट, नई हौंडा Amaze और Citroen Basalt शामिल हैं।

1. नई मारुती Swift

नई मारुती Swift
नई मारुती Swift

2024 मारुती Swift अब एक नए 1.2-लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो पहले वाले 4-सिलिंडर इंजन की जगह देखने को मिलता है। इस इंजन से 82 PS की पावर और 112 Nm टार्क मिलती है जो 5-स्पीड मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स के साथ काम करती है। मैन्युअल वैरिएंट का फ्यूल एफिशिएंसी 24.8 kmpl का देखने को मिलता है जबकि AMT वैरिएंट में 25.75 kmpl तक का माइलेज देती है। मारुती ने CNG वैरिएंट भी लांच किये हैं जो 32.85 km/kg की एफिशिएंसी देते हैं।

2. नई मारुती Dzire

नई मारुती Dzire
नई मारुती Dzire

मारुती की फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जो कमिटमेंट है वह नई Dzire में काफी अच्छे से नज़र आती है। यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है जो अच्छे लुक के साथ-साथ, बेहतरीन माइलेज भी देती है। 2024 मारुती Dzire में भी वही 1.2-लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्विफ्ट में है लेकिन इसमें CNG वैरिएंट ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देता है जो 33.73 km/kg है। पेट्रोल वर्शन के माइलेज की बात अगर करे तो इसमें मैन्युअल के साथ 24.79 kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता है और AMT वैरिएंट के साथ 25.71 kmpl मिलता है।

3. 2024 Kia Sonet

2024 Kia Sonet
2024 Kia Sonet

बात अब 2024 Kia Sonet की करे तो इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल वैरिएंट दिया गया है जो इस रेंज में सबसे अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देता है जो 22.3 kmpl तक देखने को मिलती है। दूसरी तरफ डीजल आटोमेटिक वैरिएंट का माइलेज थोड़ा कम है जो 18.6 kmpl तक देखने को मिलता है। इसके साथ ही 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो की 7-स्पीड DCT के साथ आता है यह 19.2 kmpl का माइलेज देता है।

4. नई हौंडा Amaze

नई हौंडा Amaze
नई हौंडा Amaze

2024 हौंडा Amaze में नए डिज़ाइन के साथ-साथ कुछ अपडेट भी किये गए हैं लेकिन इसका इंजन वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो पहले के मॉडल में भी देखने मिला था। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जो की 18.65 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा CVT आटोमेटिक वर्शन भी उपलब्ध है जो ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देता है यानि 19.46 kmpl। इस तरह से खरीदारों के पास काफी फ्यूल-एफ्फिसिएंट विकल्प होते हैं।

5. Citroen Basalt

Citroen Basalt
Citroen Basalt

Citroen Basalt भारत में एक नयी सोच के साथ आयी है जो फ्यूल-एफ्फिसिएंट व्हीकल को एक नया परिप्रेक्ष्य देती है। यह कार कूप-SUV डिज़ाइन में देखने को मिलती है और दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला है 82 PS पावर वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 18 kmpl का माइलेज देता है। दूसरा है 110 PS पावर वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन जो 6-स्पीड मैन्युअल के साथ 19.5 kmpl और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.7 kmpl माइलेज देता है। इस तरह Citroen Basalt अपने ग्राहकों को अच्छी माइलेज के साथ मजबूत परफॉरमेंस भी ऑफर करती है।

यह भी देखिए:

Leave a Comment