टॉप 5 बजट गाड़ियां जो आती हैं सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ
अभी के समय में भारत में सनरूफ फीचर को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं व अब इस फीचर वाली गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी के चलते सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अब अपनी गाड़ियों में सनरूफ देने लगे हैं व अब आपको इनके सेकंड बेस मॉडल में भी सनरूफ मिल जाता है। हल ही में लांच हुई नई टाटा पंच, मारुती सुजुकी डिजायर, हुंडई एक्सटेर जैसी गाड़ियों में अब आपको सनरूफ देखने को मिल जायेगा। साथ ही अब कॉम्पैक्ट SUV जैसे की हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, और टाटा पंच के मिड मॉडल में भी आपको सनरूफ फीचर मिल जाता है।
1. Tata Altroz
Tata Altroz एक स्टाइलिश हैचबैक है जो अपने सेगमेंट में अलग ही नज़र आती है। इस कार का डिज़ाइन मॉडर्न और प्रैक्टिकल दोनों ही है। Altroz लक्ज़री फीचर के साथ आती है और मिड-spec XM+ वैरिएंट से ऊपर आने पर इसमें सनरूफ भी मिलता है। Altroz में पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं जो हर तरह के ग्राहकों के लिए है। नई टाटा Altroz के मिड मॉडल और रेसर मॉडल दोनों में अब आपको सनरूफ देखने को मिल जाता है।
2. Hyundai Exter
Hyundai Exter माइक्रो-SUV सेगमेंट में एक ज़बरदस्त गाडी है जो मॉडर्न लुक और प्रक्टिकलिटी को साथ ले कर आती है। Exter के 20 वैरिएंट में सनरूफ का विकल्प भी मिलता है जो Hyundai के ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखता है। Exter का डिज़ाइन बोल्ड फ्रंट लुक और स्पोर्टी कर्वे के साथ आता है जो इसे एक एक्टिव लुक देता है। गाडी के अंदर का केबिन कम्फर्टेबल मिलता है जो की हाई-क्वालिटी मटेरियल के साथ आता है और इसके साथ ही 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जिसमे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर देखने को मिलते हैं।
3. Kia Sonet
Kia Sonet जो की भारत में कॉम्पैक्ट SUV ग्राहकों के बीच में काफी जल्दी से मशहूर हो गयी है। इस गाडी का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश दिया गया है और कुछ वैरिएंट जैसे HTE (O) और HTK में सनरूफ भी मिलती है। इस गाडी का बोल्ड फ्रंट ग्रिल्ल, शार्प बॉडी लाइन और एग्रेसिव लुक रोड पर सबका अटेंशन ग्रैब करता है।
4. Mahindra XUV 3XO
Mahindra, जो एक लीडिंग भारतीय कार मेकर है और जो की रुग्गड़ SUVs के लिए काफी मशहूर है, Mahindra ने अप्रैल 2024 में XUV 3XO लांच किया। ये मशहूर XUV300 का नया वर्शन है जो एक फ्रेश और डायनामिक लुक, अपग्रेडेड फीचर, और बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है। ये गाडी उन लोगों के लिए है जो एक स्टाइलिश और कपबले सबकॉम्पैक्ट SUV चाहते हैं। XUV 3XO डेली इस्तेमाल और वीकेंड ट्रिप के लिए एक मज़ेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बेहतर कम्फर्ट का वादा करती है।
5. Hyundai i20
Hyundai i20 भारत में हैचबैक लवर के बीच बहुत मशहूर है क्यूंकि इसका स्टाइल और प्रीमियम फीचर लोगों को पसंद आते है। इसकी कीमत लगभग ₹7.04 लाख से शुरू होती है और इसके साथ ही इसमें हायर-एन्ड वैरिएंट में सनरूफ का विकल्प भी मिलता है। i20 का डिज़ाइन बहुत इम्प्रेसिव है जिसमे शार्प लाइन और एक स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल्ल मिलता है जो इसे रोड पर अलग बनाता है।
यह भी देखिए: क्या Bajaj जल्द ही लांच करेगा अपनी नई 400cc Avenger बाइक? – जानिए क्या रहेगा ख़ास