अब केवल ₹9,800 रुपए की EMI पर खरीदें Tata की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 315Km रेंज

Tata Tiago EV है भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी

टाटा मोटर भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको मिलते हैं एडवांस फीचर व दुमदार परफॉरमेंस। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन जो 250 से 315 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। टाटा आज भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच रहा है व अब कंपनी ने अपने EV शोरूम खोलने भी शुरू कर दिए हैं। टाटा के पास अभी सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं व आने वाले समय में कंपनी और भी बोहोत से मॉडल मार्किट में उतारने वाली है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है जिसमे आपको मिलते हैं कुल 7 वैरिएंट। कंपनी ने इस गाडी में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो इसको 80 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड बिलकुल आसानी से दे देती है। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन 19.2kWh और 24kWh। इन बैटरी पैक के साथ ये गाडी देती है 250 किलोमीटर से 315 किलोमीटर की लम्बी रेंज के बार पूरा चार्ज करने पर।

Tata Tiago EV के बेस मॉडल में आपको मिलती है 60bhp की पावर और 110 NM का टार्क, वहीं इसके टॉप मॉडल व बड़े बैटरी वाली मॉडल में मिलती है 74bhp की पावर और 114NM का टार्क। कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में देगी एक 3.3kW का नॉमिनल या फिर 7.2kW का होम चार्जर। लेकिन बढ़िया बात ये है की ये गाडी DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके साथ ये 10 से 80% चार्ज मात्र 57 मिनट में हो जाती है। ये एक काफी आधुनिक गाडी है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

मिलते हैं हाई-एन्ड फीचर

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

टाटा Tiago EV एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जो काफी प्रीमियम क्वालिटी का है। इस गाडी में आप सभी हाई-टेक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं । कंपनी ने इस Tiago EV में आपको दी है हरमन के स्पीकर, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले व और भी बोहोत से फीचर।

इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको कमाल की सेफ्टी मिलती है इसके एयर बैग, ABS ब्रेक, EBD, हिल होल्ड, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, व और भो बोहोत से फीचर। इस गाडी की सबसे खास बात है इसकी सेफ्टी रेटिंग, Tata Tiago EV को ग्लोबल NCAP में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है जो की काफी बढ़िया है। ये एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

ऑन-कीमत व EMI प्लान

Tata Tiago EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको मिलते हैं सात वैरिएंट। इस गाडी की ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹8.41 लाख रुपए से जो जाती है ₹13.55 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹2,50,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹9,816 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया व हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक कार है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: 195Km रेंज के साथ Ola ने लांच किया अब तक का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment