अब मात्र ₹8,000 की EMI पर खरीदें 230Km रेंज वाली MG इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए पूरा प्लान

MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार

MG मोटर भारत की सबसे प्रीमियम व दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस व लक्ज़री गाडी मौजूद हैं। MG मोटर की सबसे सस्ती गाडी Comet EV अब और भी ज्यादा सस्ती हो गई है, अब इस इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत मात्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इस गाडी में आपको लम्बी रेंज, हाई-परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया कम्फर्ट भी मिल जाता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल व जानते हैं इसका पूरा EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV में आपको मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी जो इस गाडी को एक अच्छी स्पीड और लम्बी रेंज देने में मदत करते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ। इस इलेक्ट्रिक कार में मिलती है 41hp की पीक पावर व 110NM का पीक टार्क।

ये एक कमाल की परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। कंपनी इस EV के साथ एक पावरफुल चार्जर भी देती है जो केवल 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है। अगर आपको एक शहर में चलने के लिए बढ़िया इलेक्ट्रिक कार की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

MG Comet EV में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर जो इसको बनाते हैं एक प्रीमियम सेगमेंट की माइक्रो इलेक्ट्रिक कार। इसमें आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले व एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके इंफोटेनमेंट में आपको मिलते हैं एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले। साथ ही इस गाडी में आपको प्रीमियम एंटरटेनमेंट फीचर मिलते हैं जो इसको एक शानदार लुक देती है।

MG Comet EV में आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर मिलते हैं जैसे की ड्यूल एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और हिल असिस्ट। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फास्ट चार्जर, एलाय व्हील, LED लाइट, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं।

जानिए कीमत व EMI प्लान

MG Comet EV एक प्रीमियम माइक्रो हैचबैक गाडी है जो शहर में चलाने के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है। इस गाडी की ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹7.38 लाख रुपए से जो जाती है ₹10.47 लाख रुपए तक। आप इस गाडी को मात्र ₹2,50,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹8,000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: अब केवल ₹9,800 रुपए की EMI पर खरीदें Tata की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 315Km रेंज

Leave a comment