टाटा Altroz Racer को खरीदना हुआ अब और भी ज्यादा आसान
टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को इनकी गाड़ियों की सेफ्टी और रेलिएबलिटी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त टाटा Altroz Racer बहुत चर्चा में है। ये कार असल में टाटा की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का ही परफॉरमेंस ओरिएंटेड अवतार है। Altroz Racer को भारतीय ग्राहकों के बिच इसके आकर्षक और एग्रेसिव स्पोर्टी डिज़ाइन, आधुनिक फीचर व् परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
डिस्काउंट व् ऑफर
इस कार को टाटा मोटर ने भारत के अंदर हुंडई की i20 N लाइन से टक्कर लेने के लिए बनाया है। टाटा Altroz Racer भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹9.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। ये कार इस वक्त चर्चा में इसलिए है क्युकी टाटा मोटर अपनी इस कार में ₹40,000 रुपए तक का डिस्काउंट और ऑफर दे रही है।
स्पोर्टी व् एग्रेसिव डिज़ाइन
टाटा Altroz Racer में आपको स्पोर्टी और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड फ्रंट के साथ आती है। इस कार में शार्प और एंगुलर हेडलाइट दी गई है। टाटा Altroz Racer आकर्षक ग्रिल के साथ आती है जो इसे सड़क पे सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करती है। इस कार में स्लीक प्रोफाइल दी गई है। साथ ही ये कार रेसिंग स्ट्राइप के साथ आती है।
इसमें आपको स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन भी दी गई है। टाटा मोटर ने अपनी Altroz Racer को भारत के अंदर कई ड्यूल टोन रंग के विकल्प में लांच किया है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ आरामदायक केबिन भी देखने को मिल जाता है। ये कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
पावरफुल इंजन और अच्छी परफॉरमेंस
टाटा Altroz Racer एक पावरफुल हैचबैक है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 120 PS की पावर 5500 rpm पे और 170 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। टाटा Altroz Racer 180 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।