Royal Enfield की जल्द लांच होंगी 2 कमाल की पावरफुल बाइक, Classic 650 भी है शामिल

रॉयल एनफील्ड की Classic 650 और Scram 400 जल्द होगी लांच ?

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर रॉयल एनफील्ड सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। ये भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी न केवल भारत के अंदर पर साथ ही विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत प्रसिद्ध है। अपनी मोटरसाइकिल के रुग्गड़ डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते ही आज इस कंपनी का भारत में बहुत बड़ा फैनबेस है। इस समय भारतीय ग्राहक रॉयल एनफील्ड की दो नई आने वाली मोटरसाइकिल को लेके बहुत उत्सुक है।

ये कंपनी भारत के अंदर जल्द ही Classic 650 Twin और Scram 400 मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों मोटरसाइकिल जनुअरी 2025 में लांच कर सकती है। Classic 650 Twin और Scram 400 को हाल ही में हुए मोटोवेर्से 2024 में शोकेस किया गया था जो की गोवा में हुआ था। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के प्रशंशक है या आने वाले समय में अपने लिए इस कंपनी की ही कोई मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है तो चलिए जानते है की क्यों है Classic 650 Twin और Scram 400 इतनी खास।

1. रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin
रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 Twin मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल मानी जाती है। ये कंपनी अब अपनी Classic सीरीज को 650 cc के इंजन के साथ भी भारत में लाने वाली है। इस नई Classic 650 मोटरसाइकिल में Super Meteor 650 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल करेगी।

रॉयल एनफील्ड की Classic 650 Twin मोटरसाइकिल गोल LED हेडलैंप, कंटूरड फ्यूल टैंक और बोल्ड मडगॉर्ड जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आसकती है। सूत्रों की माने तो इस मोटरसाइकिल में ड्यूल पी शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल सकता है जो इस मोटरसाइकिल को Classic 350 से अलग बनाएगा। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल टील, वल्लुम रेड, ब्रंटिंगथ्रोपे ब्लू और ब्लैक क्रोम जैसे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल सकती है। मोटरसाइकिल उत्साही इस मोटरसाइकिल का बहुत समय से इंतज़ार कर रहे है।

2. रॉयल एनफील्ड Scram 400

रॉयल एनफील्ड Scram 400
रॉयल एनफील्ड Scram 400

रॉयल एनफील्ड की Scram 400 मोटरसाइकिल असल में इस कंपनी की Scram 411 का अपग्रेडेड वर्शन होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको पहले से भी ज्यादा टार्क और बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। अनुमान अनुसार Scram 400 में Scram 411 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। सूत्रों की माने तो ये मोटरसाइकिल नया LS440 इंजन का इस्तेमाल करेगी जो की 443 cc का डिस्प्लेसमेंट साथ लाएगा। Scram 411 में 25.4 bhp की पावर और 34 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है।

यह भी देखिए: अब आपकी 4 मनपसंद गाड़ियां होंगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच – मारुती से महिंद्रा तक

Leave a Comment