सबकी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड Classic 350 बाइक अब मिल सकती है इतने आकर्षक EMI प्लान पर

मत्र ₹4,021 रुपए की EMI पे घर लाए रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर सबसे पुरानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य इस कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। अपनी मोटरसाइकिल में इनोवेशन, रुग्गड़ बिल्ड और अच्छी परफॉरमेंस के कारण इस कंपनी का भारत में बहुत बड़ा फैन बेस है। इस वक्त रॉयल एनफील्ड की Classic 350 बहुत लोकप्रिय बाइक है। Classic 350 मोटरसाइकिल क्लासिक स्टाइलिंग और आधुनिक इंजीनियरिंग को दर्शाती है।

  • रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 मोटरसाइकिल में एर्गोनॉमिक डिज़ाइन देके राइडर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है।
  • ये मोटरसाइकिल अपराइट राइडिंग स्टान्स के साथ आती है।
  • Classic 350 मोटरसाइकिल का गोल LED हेडलैंप और LED इंडिकेटर इस मोटरसाइकिल को आधुनिक लुक देने में मदद करते है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

आइकोनिक मोटरसाइकिल पे प्रेरित होके रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 मोटरसाइकिल को डिज़ाइन किया है। ये मोटरसाइकिल टेअरडॉर्प आकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है । टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक न केवल इस मोटरसाइकिल में एस्थेटिक को बढ़ाता है बल्कि अच्छी फंक्शनलिटी भी साथ लाता है । रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 मोटरसाइकिल में एर्गोनॉमिक डिज़ाइन देके राइडर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है । ये मोटरसाइकिल अपराइट राइडिंग स्टान्स के साथ आती है जिसके चलते क्रॉसिंग के लिए Classic 350 एक अच्छी विकल्प बन जाती है ।

बड़ी और आरामदायक सीट राइडर व् पिल्लिओन को लम्बे सफर में आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। भारत के अंदर ये मोटरसाइकिल आपको कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चायन कर सकते है। Classic 350 मोटरसाइकिल का गोल LED हेडलैंप और LED इंडिकेटर इस मोटरसाइकिल को आधुनिक लुक देने में मदद करते है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है।

41.55 kmpl की अच्छी माइलेज

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 मोटरसाइकिल 349.34 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के चलते Classic 350 20.21 PS की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा कर पाती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल न केवल सिटी राइडिंग बल्कि हाईवे क्रोसिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। ये मोटरसाइकिल 41.55 kmpl की अच्छी माइलेज के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन प्रकार349.34 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड चार स्ट्रोक इंजन
पावर20.21 PS @ 6100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4000 rpm
माइलेज41.55 kmpl

क्या है कीमत ?

Jawa 350 मोटरसाइकिल इस वक्त रॉयल एनफील्ड Classic 350 की सबसे नज़दीकी कॉम्पिटिटर मोटरसाइकिल है। Jawa 350 भले ही डिज़ाइन के मामले में Classic 350 जैसा रेट्रो डिज़ाइन साथ लाए लेकिन Classic 350 Jawa 350 से अधिक आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्किट में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,93,080 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Classic 350 Redditch₹1,93,080₹48,270₹4,021
Classic 350 Halcyon₹1,99,500₹49,875₹4,101
Classic 350 Heritage₹1,99,500₹49,875₹4,101
Classic 350 Heritage Premium₹2,04,000₹51,000₹4,174
Classic 350 Signals₹2,16,000₹54,000₹4,296
Classic 350 Dark₹2,25,000₹56,250₹4,423
Classic 350 Chrome₹2,30,000₹57,500₹4,498

यह भी देखिए: केवल ₹33,810 रुपए देकर घर लाएं Yamaha की पावरफुल स्पोर्ट बाइक

Leave a Comment