एथेर 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल आये सामने
भारत के अंदर एथेर एनर्जी एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एथेर एनर्जी की 450 रेंज बहुत पसंद की जाती है। इस रेंज में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है: 450S और 450X। जहा पे एथेर 450S इस रेंज की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारतीय मार्किट में बढ़ते कम्पटीशन को देख Ather ने अपनी इस रेंज को नया अपडेट दिया है। नए अपडेट के बाद अब इस रेंज की ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से भी बेहतर हो चुकी है।
मॉडल | कीमत (एक्स-शोरूम) | प्रो पैक |
Ather 450S 2.9kWh | ₹ 1,29,999 | ₹14,001 |
Ather 450X 2.9kWh | ₹1,46,999 | ₹17,000 |
Ather 450X 3.7kWh | ₹1,56,999 | ₹20,000 |
1. एथेर एनर्जी 450S
एथेर एनर्जी की 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हुए भी अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। एथेर ने इस स्कूटर में 2.9kWh क बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 105-122 किलोमाटर की अच्छी रेंज देदेती है। इस 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोज़ के कम्यूट के लिए बनाया गया है। पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए ये स्कूटर 5.4kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। Ather 450S में 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।
ये स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है। एथेर एनर्जी की ये एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 7″ का कलर LCD डिस्प्ले इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में चार प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट। 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर का टॉप वैरिएंट मत्र ₹1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम का आता है।
2. एथेर एनर्जी 450X
एथेर एनर्जी की 450 रेंज में 450X दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9kWh और 3.7kWh की बैटरी के दो विकल्प में आती है। 2.9kWh की बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 126 किलोमाटर की रेंज देती है वही 3.7kWh की बैटरी से इस स्कूटर में 161 किलोमाटर की रेंज देखने को मिल जाती है। अच्छी परफॉरमेंस के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.4kW की पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है।
450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ आती और और मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाती है। एथेर एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 राइड मोड दिए है: स्मार्ट इको, राइड, राइड, स्पोर्ट और वार्प। पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में ये स्कूटर भारत में देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,46,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,76,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: सबकी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड Classic 350 बाइक अब मिल सकती है इतने आकर्षक EMI प्लान पर